जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. प्रयागराज के जिला जज की अदालत ने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सेना की वर्दी पहनने के मामले को गंभीरता से लिया है. अदालत में दायर की गई इस सम्बन्ध में याचिका पर सुनवाई के बाद अदालत ने प्रधानमंत्री कार्यालय को नोटिस जारी किया है. प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा दौरे में पिछले साल सेना की वर्दी पहनी थी.
प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सेना की वर्दी पहनने के मामले में एडवोकेट राकेश पाण्डेय द्वारा दायर की गई निगरानी याचिका में कहा गया है कि सेना की वर्दी पहनना दंडनीय अपराध के तहत आता है. अदालत ने प्रधानमन्त्री कार्यालय को नोटिस जारी कर दिया है. इस मामले में अगली सुनवाई दो मार्च को होगी.
प्रयागराज के जिला जज की अदालत में दायर की गई इस निगरानी याचिका में वकील राकेश पाण्डेय ने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ मुकदमा दायर करने की मांग की है. प्रधानमन्त्री ने चार नवम्बर 2021 को नौशेरा में सेना की वर्दी पहनी थी.
यह भी पढ़ें : कूड़ेदान में वफादारी और इस्तीफों का पतझड़ कोई नया गुल खिलायेगा
यह भी पढ़ें : BJP विधायक की कातिल महिला को सुप्रीम कोर्ट ने दिया 15 दिन का पेरोल
यह भी पढ़ें : शादी के फ़ौरन बाद दूल्हा को छोड़कर फरार हो गई दुल्हन
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 74 बरसों में कितना कुछ बदल गया बापू