जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढऩे वाली है क्योंकि उनको 164 करो? का रिकवरी नोटिस मिला है। ये नोटिस किसी और ने नहीं बल्कि दिल्ली सरकार के ही डीआईपी सचिव ने भेजा है।
इतना ही नहीं दस दिन के अंदर इसे जमा करने को कहा गया है। अगर दस दिनों के अंदर इसका भुकतान नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी का दफ्तर सील हो सकता है।
उपराज्यपाल के जिस आदेश के तहत DIP ने रिकवरी नोटिस जारी किया है, उसमें क़ानूनी कार्रवाई के साथ प्रॉपर्टी अटैच करने की बात कही गई थी।
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल पूरा मामला राजनीतिक प्रचार से जुड़ा हुआ है और दिल्ली के उपराज्यपाल ने सरकारी विज्ञापन की आड़ में राजनीतिक प्रचार का आरोप लगाते हुए दिल्ली के मुख्य सचिव को आम आदमी पार्टी से 2015-2016 में विज्ञापन पर हुए खर्च की वसूली आम आदमी पार्टी से करने का निर्देश दिया था। उपराज्यपाल के निर्देश के बाद दिल्ली सरकार के सूचना और प्रचार निदेशालय ने यह नोटिस जारी किया है।