न्यूज डेस्क
रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी उनकी पत्नी नीता अंबानी और उनके तीनों बच्चे अनंत, आकाश और ईशा अंबानी को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नोटिस भेजा है। यह नोटिस ब्लैक मनी एक्ट 2015 के तहत भेजा गया है।
इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार विदेशों में कथित अघोषित संपत्ति के सिलसिले में 28 मार्च 2019 को रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन और उनके परिवार को नोटिस भेजा गया था। यह नोटिस इनकम टैक्स की मुंबई यूनिट ने भेजा है। यूनिट को कई देशों की एजेंसियों से जानकारी मिली थी।
अंबानी परिवार के खिलाफ आईटी डिपार्टमेंट न 2011 में यह जांच शुरू की थी, तब सरकार को जानकारी मिली थी कि HSBC जेनेवा में 700 भारतीयों के अकाउंट हैं।
यह भी पढ़ें : शिवाजी के 13वें वंशज ने थामा बीजेपी का दामन
वहीं 2015 में एक मीडिया इंवेस्टीगेशन की गई। इसे इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट (ICIJ) ने किया था। इस इंवेस्टीगेशन को स्विस लीक्स का नाम दिया गया। इनमें दावा किया गया कि HSBC जेनेवा में 1,195 अकाउंट होल्डर हैं।
ICIJ की जांच में कई अंतरराष्ट्रीय अखबार और मीडिया संस्थान शामिल थे। इंडियन एक्सप्रेस भी इस जांच का हिस्सा था।
ICIJ की जांच में खुलासा किया गया कि ‘टैक्स हैवेन’ स्थित विदेशी कंपनियों के HSBC जेनेवा में 14 अकाउंट का एक समूह है। इनमें 601 मिलियन डॉलर्स का बैलेंस है। ये सभी विदेशी कंपनियां रिलायंस ग्रुप के मीडिएटर्स से जुड़ी हुई थीं।
यह भी पढ़ें : एक हफ्ते पहले दफनाया गया महिला का शव मिला कब्र से बाहर, मचा हंगामा
इंडियन एक्सप्रेस को चार फरवरी को हुई IT जांच की रिपोर्ट मिली है। जांच में 14 अकाउंट में से एक के बेनेफिशियरी के तौर पर अंबानी परिवार के लोगों का नाम शामिल है।
अखबार को दिए जवाब में रिलायंस के स्पोक्सपर्सन ने सभी आरोपों को नकारा है। यहां तक कि उन्होंने IT डिपार्टमेंट से किसी भी नोटिस के मिलने का भी इंकार किया है।
यह भी पढ़ें : योगी ने मुलायम का लोहिया ट्रस्ट कराया खाली, शिवपाल की पार्टी का था कब्ज़ा