जुबिली स्पेशल डेस्क
विश्व क्रिकेट में विराट कोहली बड़ा नाम है। विराट का क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में डंका बजता है लेकिन अब उनकी बादशाहत खत्म होती दिख रही है।
दरअसल बाबर आजम वनडे में नंबर वन खिलाड़ी बन गए है। बाबर आजम ने 1258 दिनों से चली आ रही विराट कोहली की नंबर-1 कुर्सी को छीन लिया है।
बाबर आजम वनडे में नंबर वन, टी-20 में तीसरे नंबर पर और टेस्ट में छठे स्थार पर पहुंच गए है। विश्व क्रिकेट में इस बात को लेकर बहस होती रहती है की दोनों में से कौन नंबर एक बल्लेबाज है।
हालांकि बाबर आजम वनडे में नंबर वन खिलाड़ी बन गए है। वहीं कोहली वनडे में दूसरे, टी20 में 5वें और टेस्ट में पांचवें नंबर पर हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में बाबर आजम ने 3 मैचों में 76 की औसत से 228 रन बनाए। बाबर ने इस सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा था।
https://twitter.com/ICC/status/1382245584808005633?s=20
बाबर आजम ने 76वीं पारी में 13 वनडे शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया था. इसके पहले कोई खिलाड़ी 80 से कम पारी में ऐसा नहीं कर सका था।
https://twitter.com/ICC/status/1382263322163048451?s=20