जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के रोमांचक मुकाबलों के बीच लखनऊ का इकाना स्टेडियम इस बार कुछ खास अंदाज में नजर आ रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मैच से पहले पूरा स्टेडियम पीले रंग में रंगा नजर आया। सीएसके के फैंस की मौजूदगी और टीम की ब्रांडिंग ने पूरे माहौल को ‘थाला’ धोनी के रंग में रंग दिया।
लोगों को ये लगता है कि माही ये आखिरी आईपीएल हो और शायद लखनऊ में अंतिम बार माही खेलते हुए नजर आये। इस वजह से उनको देखने के लिए लोगों में गजब का उत्साह था। स्टेडियम की दीवारों से लेकर बैनरों तक, हर तरफ सीएसके की झलक देखने को मिली। ‘विसिल पॉडु’ के नारों के साथ पीली जर्सी पहने हजारों फैंस ने इकाना स्टेडियम को मानो मिनी चेपॉक में बदल दिया।
ये भी पढ़े: धोनी का LAST IPL ? इकाना में आखिरी दर्शन !
ये भी पढ़े : IPL 2025: 27 करोड़ का खिलाड़ी, लेकिन रन सिर्फ 19…
ये भी पढ़े :1 रन = 1 करोड़ 80 लाख ! IPL 2025 में अब तक फेल हुए महंगे पंत
ऐसा नजारा आमतौर पर चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में देखने को मिलता है, लेकिन इस बार उत्तर भारत की सरजमीं पर सीएसके का जादू छाया रहा। मैच से पहले स्टेडियम के बाहर और अंदर सीएसके थीम पर आधारित होर्डिंग्स, झंडे और लाइट्स लगाई गईं।
सोशल मीडिया पर इस नजारे की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें इकाना स्टेडियम को पूरी तरह पीले रंग में रंगा हुआ देखा जा सकता है। सीएसके फैन क्लब लखनऊ चैप्टर के सदस्य ने कहा, “हम थाला धोनी को आखिरी बार इस मैदान पर खेलते देखना चाहते हैं।
इसलिए हमने पूरा माहौल सीएसके के रंग में रंगने की ठान ली थी।” चेन्नई सुपर किंग्स और महेंद्र सिंह धोनी की लोकप्रियता को एक बार फिर साबित करते हुए यह दृश्य दिखाता है कि आईपीएल केवल एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि भावनाओं का महासागर है।
करीब 50 हजार की भीड़ इकाना स्टेडियम में मौजूद है, लेकिन उनमें से अधिकांश दर्शक माही की जर्सी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं, स्टेडियम में माही की धूम का आलम यह रहा कि दर्शक जोर-जोर से ‘धोनी-धोनी’ के नारे लगाने लगे।