जुबिली न्यूज़ डेस्क
नेपाल सरकार ने बढ़ते वायु प्रदूषण के प्रकोप को देखते हुए 2 अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का ऐलान किया है। नेपाल के शिक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी। ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रदूषण के चलते राजधानी काठमांडू के स्कूलों को बंद करना पड़ रहा है।
आंकड़ों के अनुसार नेपाल में वायु प्रदूषण के चलते साल 2019 में 22% नवजात बच्चों की जन्म के एक महीने के भीतर मौत हो गई। इसके अलावा जंगल में आग लगने की वजह से काठमांडू घाटी में हवा की शुद्धता में खासी गिरावट देखने को मिली है।
ये भी पढ़े:पीएम मोदी ने कम्युनिस्टों पर लगाया धोखा देने का आरोप
ये भी पढ़े: जानिए कब तक बंद रहेंगे आठवीं तक के स्कूल, आदेश जारी
जानकारी के अनुसार हालिया वर्षों में इस बार यहां स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। इसके चलते नेपाल सरकार ने यह फैसला किया है कि लोग घर से बाहर न निकलें और वायु प्रदूषण से अधिक प्रभावित न हों।
बता दें कि यह मामला बेहद हैरान करने वाला है क्योंकि देश में पहली बार इस तरह की स्थिति के चलते इस प्रकार का निर्णय लिया गया। नेपाल सरकार ने आदेश दिया है कि सभी स्कूलों को शुक्रवार तक बंद रखा जाए। इस दौरान बंद पड़े स्कूलों की तस्वीरें भी देखने को मिल रही है।
ये भी पढ़े:CM योगी इस दिन लगवा सकते हैं वैक्सीन
ये भी पढ़े: हाथों में हो ऐसी रेखा तो बहुत प्रेम करती है पत्नी