Wednesday - 30 October 2024 - 11:41 AM

ओडिशा ट्रेन हादसे में 288 नहीं, 275 लोगों ने गंवाई जान, सामने आई हादसे की असली वजह

जुबिली स्पेशल डेस्क

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार (2 जून) को हुए रेल हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या पर एक बार फिर नया अपडेट आया है। इसको लेकर ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने रविवार (4 जून) को मीडिया को बताया है इस हादसे में मरने वालों की संख्या 288 के बजाये 275 है।

राज्य मुख्य सचिव ने आगे बताया है कि हताहतों का आंकड़ा डीएम की ओर से जांचा गया था और यह पाया गया कि कुछ शवों को दो बार गिन लिया गया था। इस वजह से अब नया आंकड़ा सामने आया है। इसमें पाया गया है कि 275 लोगों की जान गई है।

वहीं मुख्य सचिव ने ये भी बताया है कि 275 में से 88 शवों की पहचान कर ली गई है। इसके आलावा उन्होंने ये भी बताया है कि राज्य की फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला भी मुर्दाघर में रखे सभी शवों का डीएनए टेस्ट कर रही है।

उन्होंने कहा कि हादसे में घायल हुए 1,175 लोगों में से 793 को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इससे पहले रेल मंत्री ने हादसे की असली वजह बताते हुए कहा था कि रेलवे सिग्नल के लिए जरूरी ‘प्वाइंट मशीन’ और ‘इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग’ सिस्टम से संबंधित है उन्होंने कहा कि ‘इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग’ में हुए बदलाव की पहचान कर ली गई है, जिसकी वजह से हादसा हुआ।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com