जुबिली स्पेशल डेस्क
देश में भले ही कोरोना का खतरा कम होता दिख रहा हो लेकिन कुछ राज्यों में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसके साथ ही कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है।
कई देशों में तो लॉकडाउन भी लग गया है। । भारत भी ओमिक्रॉन को लेकर अलर्ट मोड पर है। भारत ने ऑमिक्रॉन को लेकर राज्यों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। हालांकि अब लोग मन नहीं रहे है और लापरवाही बरतने में आगे नज़र आ रहा है।
यह भी पढ़ें : पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद जितेन्द्र वर्मा का अंतिम संस्कार
यह भी पढ़ें : समाजवादी पार्टी के लिए बहुत ख़ास रहा यह रविवार
इसका ताज़ा उदहारण बॉलीवुड। दरअसल कोरोना का संक्रमण बॉलीवुड तक जा पंहुचा है। अभी हाल में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और उनकी करीबी दोस्त अमृता अरोड़ा कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थी।
हालांकि अब दोनों ठीक हो गई है। इसके बाद कल बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुला कोरोना की चपेड़ में आ गए है। दोनों कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। अब अब नोरा फतेही को लेकर बड़ी जानकारी है। दरअसल अब नोरा फतेही कोरोना की चपेड़ में आ गई है और नोरा के प्रवक्ता ने बताया है नोरा अभी क्वारंटीन कर रही हैं और डॉक्टरों की निगरानी में है।
नोरा के प्रवक्ता ने मीडिया में बयान जारी करके कहा, ”नोरा फतेही की ओर से मैं बताना चाहता हूं कि नोरा को 28 दिसंबर को कोरोना संक्रमित पाया गया है. नोरा फतेही नियमों का पालन कर रही हैं. वह डॉक्टरों की निगरानी में क्वारनटीन हैं. साथ ही बीएमसी के साथ कोऑपरेट कर रही हैं।’
बता दे कि विश्व में अब भी कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। हालांकि दुनिया के कई देशों ने कोरोना के मामले को अच्छी तरह से काबू किया है। भारत जैसे देश में कोरोना पूरी तरह से कमजोर जरूर पड़ा है लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने न सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व की चिंता जरूर बढ़ा दी है।