जुबिली न्यूज़ डेस्क
मुंबई। नोरा फतेही आज कल सुर्खियों में है। अपने जोरदार डांस और शानदार फोटो की वजह से सोशल मीडिया पर नोरा फतेही का जलवा देखने को मिलता है। दरअसल इन दिनों नोरा अपने वीडियो की वजह से सोशल मीडिया पर अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रही है।
ये भी पढ़े: पोस्टपोन हो सकती है फैमिली मैन सीजन 2 की रिलीज़ डेट
ये भी पढ़े: डॉ. राही मासूम रज़ा की पत्नी नैय्यर रज़ा का निधन
नोरा हाल ही में बॉलीवुड के चुने हुए डांसिंग स्टार के रूप में उभरी हैं, विशेष रूप से फिल्मों के साथ- साथ म्यूजिक वीडियो में भी डांस करती हैं, स्पोर्ट्स मल्टीपल लुक में ग्लैमरस से लेकर ईथर-परम्परा के वीडियो तक हर जगह उन्होंने अपना छाप छोड़ी है।
ये भी पढ़े: आम बजट पर होगी शेयर बाजार की नजर
ये भी पढ़े: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ आसान, घर बैठे होगा काम
View this post on Instagram
शेमस और परम्परा के गायक- संगीतकार की जोड़ी ने पिछले साल अपने गीत बेखयाली में शाहिद कपूर के साथ कबीर सिंह को हिट किया। बाद में इस जोड़ी ने पिछले साल नवंबर में शादी कर ली है। उनका नया गीत ‘छोड़ देंगे’ की पूरी शूटिंग राजस्थान में की गयी है और वीडियो अरविंद खैरा द्वारा निर्देशित है।
ये भी पढ़े: पानी में हवा का बुलबुला
ये भी पढ़े: डंके की चोट पर : वो कैप्टन भी समझता था कि उसका कोई सब्स्टीटयूट नहीं