जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने बताया कि नोयडा में बनने वाली फिल्म सिटी के बारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि यह फिल्म सिटी अत्याधुनिक होने के साथ ही विश्वस्तरीय भी हो.
राजू श्रीवास्तव ने बताया कि यह फिल्म सिटी इतनी शानदार होगी कि इसमें फिल्म की यूनिट एक बार भीतर घुसेगी तो पूरी फिल्म शूट करने के बाद ही बाहर निकलेगी. इसमें हर वह सुविधा मौजूद होगी जो शूटिंग के लिए ज़रूरी होती है.
उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य इसे तीन साल में बनाकर तैयार कर देना है. यूपी सरकार ने इसके लिए दस हज़ार करोड़ रुपये का बजट पास भी कर दिया है.
राजू श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा प्रदेश है.नोयडा में फिल्म सिटी बनाना तय हो गया है. हमारे पास कानपुर, रामपुर, वाराणसी और सोनभद्र में भी मिनी फिल्मसिटी बनाने के प्रस्ताव आ रहे हैं. हमने यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रख भी दिए हैं. मुख्यमंत्री ने यह सुझाव पसंद किये हैं लेकिन फिलहाल नोयडा पर ध्यान केन्द्रित करने को कहा है. वहां का काम शुरू होने के बाद इन शहरों में काम शुरू हो सकता है. बड़े प्रदेश को देखते हुए यहाँ चार फिल्म सिटी बनाई भी जा सकती हैं.
यह भी पढ़ें : केरल की राजधानी ने चुना देश में सबसे युवा मेयर
यह भी पढ़ें : इस राजा में कई राजाओं की रूहें सांस लेती हैं
यह भी पढ़ें : कांवड़ यात्रियों की राह आसान करेगी चौधरी चरण सिंह के नाम पर बनने वाली यह सड़क
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बजरंग दल की अदालत और सरकार की पुलिस
राजू श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी में फिल्म शूट करने वाले निर्माता निर्देशकों को सब्सिडी दी जाती है. सुविधाएं भी मिलने लगेंगी तो यहाँ शूट होने वाली फिल्मों की संख्या भी बढ़ जायेगी. उन्होंने बताया कि सरकार ने पिछले दिनों 17 फिल्मों को सब्सिडी दी है.