जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 93-ए में स्थित सुपरटेक के ट्विन टावर अब से कुछ घंटों बाद ढहा दिया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट ने इस इमारत को ढहाने के निर्देश दिए हैं. इसे रविवार यानी 28 अगस्त को 3700 विस्फोटकों की मदद से गिरा दिया जाएगा।
ट्विन टॉवर के खिलाफ 12 साल पहले उदय भान सिंह तेवतिया, एस के शर्मा, एम के जैन और रवि बजाज ने संघर्ष शुरू किया था और उनकी आज ये कोशिश कामयाब हो रही है
इसके साथ ही आजाद भारत की ये एक ऐसी घटना होगी जिसमें 32 मंजिल की दो बहुमंजिला या 103 मीटर ऊंचे ट्विन टावर को गिराया जायेगा लेकिन ये एक तरह से भ्रष्टाचार को भी जमींदोज करने की तैयारी होगी।
स्थानीय मीडिया की माने तो देश में पहली बार इस तरह किसी इमारत को ढहाने की ये पहली घटना होगी। स्थानीय मीडिया की माने तो आज 28 अगस्त 2022 को दोपहर ढाई बजे 32 मंजिल की दो बहुमंजिला या 103 मीटर ऊंचे ट्विन टावर को गिराया जायेगा।
इस बीच सुपरटेक ट्विन टॉवर पर राजनीति भी जमकर देखने को मिल रही है। सपा और बीजेपी इस मामले में आमने सामने आ गए है। सूबे के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, नोएडा का सुपरटेक ट्विन टॉवर समाजवादी पार्टी के भ्रष्टाचार और अराजकता की नीति का जीवंत प्रमाण है। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के शासनकाल में सपा के कुकर्मों की प्रतीक यह अवैध इमारत जमींदोज हो रही है। यह है न्याय, यही सुशासन।
दूसरी ओर ब्रजेश पाठक के हमले के बाद सपा ने पलटवार करने में देर नहीं की है। सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने ट्वीट कर लिखा, “आज यूपी की भाजपा सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. भ्रष्टाचार करने वालों को सिर्फ़ चारों तरफ़ भ्रष्टाचार दिखाई पड़ता है. जो सरकार जनता की नजऱ में गिर गई हो, जब वो गिरने और गिराने की बात करते हैं तो हास्यास्पद लगता है.