न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। नोएडा एसएसपी वैभव कृष्ण को सस्पेंड कर दिया गया है। वीडियो वायरल होने के मामले में उनके खिलाफ ये बड़ी कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही 14 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं।
आपको बता दे कि कल एक आईपीएस की शिकायत के बाद अब यूपी सरकार ने आईपीएस का ट्रांसफर कर ये जता दिया है कि सरकार किसी भी गैर जिम्मेदार अधिकारी को कतई बर्दास्त नहीं करेगी।
ये भी पढ़े: Paytm इस्तेमाल करते है तो जान ले अब इस काम का कंपनी लेगी चार्ज
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा एसएसपी प्रकरण में प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह व मुख्य सचिव गृह को बुलाकर गहरी नाराजगी जताई थी।
ये भी पढ़े: दाउद इब्राहिम का गुर्गा ‘एजाज लकड़ावाला’ गिरफ्तार
सूत्रों के अनुसार उन्होंने 5 आईपीएस अफसरों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मामले में डीजीपी व अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी प्रेस कांफ्रेस भी कर सकते हैं। हालांकि अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।
उल्लेखनीय है कि नोएडा एसएसपी वैभव कृष्ण के कथित वायरल अश्लील वीडियो और पांच आईपीएस अफसरों पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के मामले में शासन स्तर पर बुधवार को भी फैसला नहीं किया जा सका था।
ये भी पढ़े: नफरती एसिड अटैक का शिकार होने लगी दीपिका