न्यूज़ डेस्क
इन दिनों स्पा और रेव पार्टी की आड़ में सेक्स रैकेट धड़ल्ले से चल रहे है वो चाहे दिल्ली या उसके आस पास के एनसीआर इलाकों में हो या फिर मायानगरी मुंबई में। ताजा मामला दिल्ली एनसीआर क्षेत्र नॉएडा का है। यहां पुलिस ने रविवार रात एक बड़ी कार्रवाई के तहत सेक्टर 18 के दर्जन भर स्पा सेंटरों पर छापेमारी की और 35 लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, नॉएडा स्थित इन स्पा में छापेमारी के दौरान जिन 35 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनमें 25 लड़कियां और 10 पुरुष शामिल हैं। इसके अलावा कुछ विदेशी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है जिनमें कुछ थाइलैंड के निवासी हैं। हालांकि, इनकी स्पष्ट संख्या की जानकारी नहीं मिली है।
जिन स्पा सेंटरों पर छापेमारी हुई उनमें ग्रांड मोक्ष स्पा, ब्लिस स्पा, बुलियन स्पा, क्लैरिटी स्पा, एलीगेंट वेलनेस स्पा, बुद्धा स्पा, ग्लोरी स्पा, शायनशा स्पा, वेदिका स्पा, बॉडी स्पा, रॉयल स्पा, आनंद जेकोजी स्पा, एजेलिया, स्पा, एविक स्पा के नाम शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक 14 स्पा सेंटरों पर ग्रेटर नोएडा एसपीआरए ने 15 टीमों के साथ छापेमारी की। इनमें 3 स्पा सेंटर ऐसे थे, जिनमें सेक्स रैकेट चल रहा था। हालांकि, पुलिस ने अभी तक किसी भी स्पा सेंटर के मालिक को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इसके अलावा स्पा सेंटर चलाने वाले लोगों की तलाश तेज कर दी गई है।
बनाई गई पुलिस की 14 टीम
इस मामले में गौतम बौद्ध नगर (ग्रामीण) पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत जायसवाल ने बताया कि, ‘वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण के निर्देश पर सेक्टर 18 के कमर्शियल हब में चल रहे 14 स्पा सेंटरों पर देर शाम छापे मारे गए, जो की लगभग आधी रात तक जारी रहे।’ उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए सात सर्किल अधिकारियों, आठ स्टेशन हाउस अधिकारियों, 30 सब-इंस्पेक्टरो सहित कई पुरुष और महिला कांस्टेबलों की 14 टीम बनाई गयी थी।
कई विदेशी नागरिक भी शामिल
जयसवाल ने कहा, ‘कुल मिलाकर 35 लोग, 10 पुरुष और 25 महिलाएं इन स्पा से गिरफ्तार की गईं। इनमें कई विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। साथ ही लगभग एक लाख रुपये नकद, बीयर, इस्तेमाल किए गए और अनयूजड कंडोम के साथ-साथ अन्य आपत्तिजनक लेख भी इन स्पा से जब्त किए गए।