Monday - 28 October 2024 - 9:21 AM

नोएडा: आई फ्लू का प्रकोप जारी, 250 मरीज इलाज के लिए अस्‍पताल पहुंचे

जुबिली न्यूज डेस्क

दिल्‍ली की तरह ही नोएडा में आई फ्लू ने दस्तक दे दिया है, लगातार इसका प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जिला अस्‍पताल में अब तक 250 मरीज इलाज के लिए पहुंच चुके हैं। ओपीडी के बाहर लंबी लाइन लगी हुई है। शहर के शिक्षण संस्थानों में आई फ्लू का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। नोएडा के सरकारी और निजी स्कूलों में काफी संख्या में बच्चे आई फ्लू की चपेट में आ रहे हैं।

हालात ये है कि हर स्कूल में 20 से 30 बच्चों की आंख में आई फ्लू के केस देखने को मिले हैं। ऐसे में शिक्षकों ने कई छात्र-छात्राओं को घर भेजा। बढ़ते आई फ्लू के प्रकोप के बाद भी शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग अनजान बना हुआ है। कई स्कूलों में तबीयत खराब होने के बाद भी बच्चों को कक्षाओं में शिक्षक बैठाए हुए दिखाई दिए हैं।

सरकारी स्कूल घंघौला में शनिवार तक एक से दो बच्चों में यह फ्लू था। सोमवार को करीब 30 बच्चों को घर भेजा गया। शिक्षकों ने इसकी जानकारी एआरपी को भी दी है। विभाग अनदेखी कर रहा है। इसके लिए विभाग को जल्द से जल्द संज्ञान लेना चाहिए।

प्राइवेट स्कूल में भी बढ़ रही समस्या

शहर के कई प्राइवेट स्कूलों में भी आई फ्लू के केस मिल रहे हैं। प्रज्ञान स्कूल की प्रिंसिपल रुचिका शर्मा ने बताया कि आई फ्लू के कई केस प्राइमरी और जूनियर विंग में मिले है। ऐसे में बच्चों को एहतियात के तौर पर घर पर ही रहने की सलाह दी है।

अस्पतालों में बढ़ रहे मरीजों की संख्या

डॉक्टर के मुताबिक आई फ्लू को मेडिकल भाषा में पिंक आई और कंजंक्टिवाइटिस भी कहा जाता है। एक सप्ताह में 60 से 70 आई फ्लू के मरीज आए। आई फ्लू फैलने कारण गंदे पानी में नहाने या फिर लंबे समय तक पसीने में काम करने से आंखों में इंफेक्शन होता है। इसके लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com