जुबिली न्यूज डेस्क
प्रयागराज में इस समय चल रहे महाकुंभ मेले के दौरान शनिवार और रविवार को भारी भीड़ आने का अनुमान है। इसे ध्यान में रखते हुए मेला प्रशासन ने सभी पास रद्द कर दिए हैं और पूरे मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया है। इसके साथ ही, प्रशासन ने संगम रेलवे स्टेशन को 16 फरवरी तक बंद करने का भी निर्णय लिया है।
महाकुंभ मेला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मेला क्षेत्र में प्रवेश के लिए जारी पास को शनिवार और रविवार के लिए रद्द कर दिया है। 15 और 16 फरवरी को मेला क्षेत्र में कोई भी वाहन प्रवेश नहीं कर पाएगा। वाहन को नजदीकी पार्किंग में खड़ा करने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन मेला क्षेत्र के अंदर कोई भी वाहन पार्क नहीं किया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें-अपर्णा यादव ने लखनऊ में इस कॉमेडियन के शो पर रोक लगाने की मांग की
संगम रेलवे स्टेशन भी बंद
इसके अलावा, प्रशासन ने संगम रेलवे स्टेशन को बंद करने का फैसला लिया है, क्योंकि इस स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ी है। संगम स्टेशन, जो कुंभ स्नान के लिए प्रमुख स्थल है, को 16 फरवरी तक बंद रखा जाएगा। इससे पहले भी, माघ पूर्णिमा पर उमड़ी भीड़ के कारण 9 फरवरी को स्टेशन को 14 फरवरी तक बंद कर दिया गया था, जिसे अब बढ़ाकर 16 फरवरी तक कर दिया गया है। इस फैसले के बाद रेलवे ने जीआरपी और आरपीएफ को अलर्ट मोड में रखा है।