जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ । पिछले कई दिनों से देश के कई राज्यों में आसमान से आग बरस रहा है। तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच चुका है। लोग सितम बरपा रही इस गर्मी से बेहाल हैं।
यूपी, मध्य प्रदेश, दिल्ली, बिहार, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में आग बरस रही है। आम आदमी से लेकर पेड़-पौधे, जानवर सभी बेहाल हैं। यूपी की बात करें तो पूरे राज्य में भीषण गर्मी पड़ रही है लेकिन कई में तापमान 40 डिग्री पहुंच गया है।
मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन-चार दिनों में बिहार में भीषण गर्मी की स्थिति रहने की संभावना है। पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश में भी लू चलने की संभावना है। कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में गुरुवार तक लू की स्थिति बनी रहेगी।
आईएमडी के अनुसार पश्चिम बंगाल और बिहार में गंगा के मैदानी हिस्से में लगातार चार दिन तक लू की स्थिति बनी रह सकती है। सिक्किम, ओडिशा और झारखंड में भी अगले दो से तीन दिन तक भीषण गर्मी का दौर बना रह सकता है।