Sunday - 27 October 2024 - 9:13 PM

कच्चा माल है, न काम और मदद, दो वक्त की रोटी हुई मुश्किल

न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। दुनियाभर में मशहूर चिकन का कारोबार आज इतनी बेहाल हालत में आ चुका है कि अब जरदोजी कारीगरों की आंखों से आंशू तक निकलने लगे है। लॉकडाउन के चलते करोड़ों का नुकसान तो पहले ही कारोबारियों को बेबस कर चुका है।

इस महामारी से जूझ रहे कपड़ों की बुनाई करने वाले मोहम्मद रशीद लॉकडाउन की वजह से आई मुश्किलों से टूट गए हैं। उनका कहना है कि न तो पैसा है, न तो खाना और न ही कोई काम।

ये भी पढ़े: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गिरफ्तार, प्रियंका के PA पर FIR

ये भी पढ़े: कोरोना : होटल-टूरिजम इंडस्ट्री सबसे ज्यादा हुई बर्बाद

लॉकडाउन से पहले दिलशाद की दिनचर्या बहुत व्यस्त थी। पहले वह बड़े शहरों में अपना बनाया हुआ सामान आसानी से बेच लिया करता थे और फिर अपने घर लौटते ही कपड़े की बुनाई में जुट जाते थे। उन्होंने कहा कि जिंदगी एक ढर्रे पर चल रही थी। बहुत समृद्धि नहीं थी, लेकिन आरामदेह थी। अब यह दूर की कौड़ी लगती है।

ये भी पढ़े: क्या प्रियंका के दांव में उलझ जाते हैं योगी ?

कपड़ों की बुनाई करने वाले परिवार की चौथी पीढ़ी से ताल्लुक रखने वाले रशीद ने कहा कि इस मुश्किल समय में मदद न के बराबर मिल रही है, यहां तक दो वक्त के भोजन की व्यवस्था करनी भी मुश्किल हो रही है।

उन्होंने बताया हम नहीं समझे थे कि लॉकडाउन का मतलब कोई आवजाही नहीं, कोई काम नहीं और कोई पैसा नहीं होगा। सरकार ने राशन दिया लेकिन केवल चावल, कैसे कोई केवल चावल खा कर रह सकता है?

ये भी पढ़े: प्रवासियों ने बढ़ाई चिंता, यूपी में कोरोना के 237 नए मामले

रशीद कहते हैं पहला हफ्ता बहुत मुश्किल नहीं था। हमारे घर पर कच्चा माल था और हमने काम जारी रखा था। समस्या गंभीर तब हुई जब कच्चा माल खत्म हो गया। काम ठप हो गया और आमदनी बंद हो गई।

तीन बच्चों के पिता 36 वर्षीय रशीद अपने भाई और परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की शुरुआत में एक गैर सरकारी संगठन ने कुछ पैसों की मदद की। अब वह भी खत्म हो रहा है। हमारी सबसे बड़ी समस्या यह है कि राशन नहीं है, दो वक्त की रोटी की मुश्किल है।

ये भी पढ़े: भूख ने इन्हें लुटेरा बना दिया

ये भी पढ़े: कोरोना पॉजिटिव निकली प्रेमिका ताे प्रेमी के उड़े हाेश

ये भी पढ़े: कवन सो संकट मोर गरीब को…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com