तमिलनाडु के वेल्लोर में चुनाव रद्द होने जैसी चर्चाओं पर विराम लगाते हुए चुनाव आयोग ने ऐसे किसी भी कार्रवाई करने से इनकार किया है।
वेल्लोर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं को लुभाने के लिए कथित तौर पर पैसे का इस्तेमाल हो रहा है। इसे देखते हुए मीडिया में खबरें थीं कि निर्वाचन आयोग ने वेल्लोर में चुनाव रद्द कर दिया है। इस पर चुनाव आयोग ने सफाई दी है कि इस तरह की कोई कार्रवाई उसकी तरफ से नहीं की गई है।
No order issued for cancellation of LS polls in Vellore: ECI
Read @ANI Story| https://t.co/yi6ENeCwXg pic.twitter.com/38vUY5ZHNC
— ANI Digital (@ani_digital) April 16, 2019
वेल्लोर में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए उम्मीदवार कथित तौर पर उनके बीच पैसे बांट रहे हैं। चुनाव आयोग के प्रवक्ता शेफाली शरण ने बताया कि आयोग ने ऐसा कोई आदेश अभी तक नहीं दिया है।
बता दें कि वेल्लोर में दूसरे चरण के तहत 18 अप्रैल को मतदान होना है। कांग्रेस और डीएमके के बीच हुए गठबंधन के चलते वेल्लोर सीट से गठबंधन की तरफ से डीएमके के नेता मैदान में हैं, जबकि बीजेपी और एआईएडीएमके के गठबंधन में से स्थानीय पार्टी के उम्मीदवार यहां से चुनावी मैदान में हैं।
डीएमके ने यहां से अपने नेता कादिर आनंद को मैदन में उतारा है। वहीं, एआईएडीएमके की तरफ से एसी शानमुगम ताल ठोक रहे हैं।
बताते चले कि वेल्लोर वही निर्वाचन क्षेत्र है जहां पिछले ही महीने आयकर विभाग और चुनाव आयोग के अधिकारियों ने डीएमके के ट्रेजरर दुरई मुरुगन के घर पर छापा मारा था। उस वक्त खबरें थीं कि उनके घर से बड़ी मात्रा में अघोषित कैश बरामद किया गया था। छापेमारी कादिर आनंद के किंग्सटन इंजीनियरिंग कॉलेज और दुरई मुरुगन बी.एड कॉलेज में भी हुई थी।