जुबिली स्पेशल डेस्क
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले का बताया जा रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला सब इंस्पेक्टर अपने कंधे पर लावरिस लाश को ले जा रहीं हैं।
बताया जा रह है कि जब लावारिस लाश को किसी ने भी छुने से इंकार कर दिया तब महिला इंस्पेक्टर ने अपने कंधे पर लाश को उठाकर दो किलोमीटर तक पैदल चलकर उसका अंतिम संस्कार भी अपने हाथों से किया।
पूरा मामला श्रीकाकुलम जिले के कासीबुग्गा का बताया जा रहा है जहां यह सब इंस्पेक्टर तैनात है। सब इंस्पेक्टर का नाम के. श्रीषा बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने जो किया वो मानतवा की मिसाल बन गई है।
ये भी पढ़े: महाराष्ट्र: पोलियो ड्रॉप्स की बजाय बच्चों को पिलाया सैनिटाइजर
ये भी पढ़े: इंग्लैंड का शिकार करने को तैयार है TEAM IND, देखें पूरा शेड्यूल
बताया जा रहा है कि यह आदिविकोट्टूरू गांव के एक खेत में यह लावारिस लाश मिली थी और लोगों ने इसे देखा था लेकिन कोई भी उसके पास नहीं जा रहा था।
ये भी पढ़े: पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में 9 ट्रक शराब जब्त
ये भी पढ़े: शेयर बाजार : सेंसेक्स फिर 50000 के पार
जानकारी के मुताबिक मरने वाला शख्स भीख मांगकर अपना गुजारा करता था। उसके घर का पता किसी को नहीं था। इसके बाद महिला सब इंस्पेक्टर को इसकी जानकारी हुई तो फौरन वहां पहुंचकर मामले की जानकारी ली और अंतिम संस्कार कराया। हालांकि लोग कोरोना की वजह से लाश के पास जा नहीं पा रहे थे।
ये भी पढ़े: भारतीय मूल की अमेरिकी भव्या लाल बनीं नासा की कार्यकारी प्रमुख
ये भी पढ़े: लोगों को भा रही खादी, इतने करोड़ के उत्पादों की हुई बिक्री
जब किसी ने भी उसके लाश को हाथ लगाने से मना कर दिया, तब आंध्र प्रदेश में श्रीकाकुलम जिले के कासिबुग्गा पुलिस स्टेशन में तैनात सब इंस्पेक्टर श्रीशा एक भिखारी के शव को 2 किलोमीटर तक कंधा देकर ले गईं. #AndhraPradesh pic.twitter.com/Xh949931Wh
— ARUN CHAUDHARY (@1106_arun) February 2, 2021