प्रमुख संवाददाता
नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस से 27 हज़ार 892 लोग संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 6184 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घरों को भी जा चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि अच्छी बात यह है कि हमारी रिकवरी रेट लगातार बेहतर हो रही है। भारत में रिकवरी रेट बढ़कर 22.17 हो गया है। अच्छी बात यह है कि देश के 85 जिलों में पिछले 14 दिन से संक्रमण का कोई भी नया केस सामने नहीं आया है।
ये भी पढ़े: केन्द्रीय सचिवालय में हुई गैर IAS की सबसे बड़ी एन्ट्री
लव अग्रवाल ने कहा कि लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किये जाने से ही भारत रेड ज़ोन या ओरेंज ज़ोन में जाने से बचा हुआ है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस के दिशा निर्देशों का सभी को पलान करना चाहिए क्योंकि इनकी कोशिशें हम सबको बचाने के लिए की जा रही हैं। इन दिशा- निर्देशों का पालन कर हम खुद को बचा सकते हैं।
ये भी पढ़े: कोरोना रैपिड टेस्ट किट में मुनाफाखोरी से हाईकोर्ट नाराज़, राहुल ने की कार्रवाई की मांग