स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गर्मी अपना तांड्व दिखा रही है। हालांकि अभी लू का प्रकोप नहीं है लेकिन उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल होते नजर आ रहे हैं। आलम तो यह है भीषण गर्मी के बीच बिजली की आंख मिचोली ने भी लोगों को रुला दिया है। सआदतगंज के काजमैन इलाके में बिजली के खेल ने लोगों का काफी परेशान कर दिया है।
आलम तो यह है कि करीब 18 घंटे से बिजली गायब है और लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। इतना ही नहीं बिजली न होने पर विश्व कप क्रिकेट के खिताबी मुकाबले को देखने के लिए लोग तरस गए है और किसी तरह से मोबाइल पर स्कोर देखकर ही काम चलाया। गुस्साए लोग रविवार रात साढ़े नौ बजे न्यू नूरबाड़ी उपकेंद्र जा धमके और घेराव करके जमकर बवाल काटा है। स्थानिय लोगों के अनुसार सआदतगंज के काजमैन इलाके में करीब तीन दिनों से बिजली गुल रहने का खेल चरम पर है।
सआदतगंज के काजमैन इलाके में ट्रांसफॉर्मर फुंकने से ये हाल हुआ है। आरोप है कि इस दौरान उपकेंद्र से लेकर जेई, एक्सईएन और एसएसओ को लगातार फोन किया गया पर किसी ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने रविवार रात साढ़े नौ बजे न्यू नूरबाड़ी उपकेंद्र जा पहुंचे और घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया है।
हाथ के पंखे से किसी तरह से गरमी से निपटा जा रहा है। कुछ लोग रात में बिजली आने की आस में अपनी छतों पर सोने के लिए मजबूर है। इतना ही नहीं घरों में कूलर व एसी हैं वो भी बिजली न होने से बेहाल है। सआदतगंज के काजमैन इलाके में फीडरों से बिजली की आपूर्ति का एक जैसा हाल है। इस वजह से लोग रात में घंटों अंधेरे में रहने पर मजबूर है।
जानकारी के मुताबिक लखनऊ में इस मौसम का सबसे गर्म दिन यहां के लोगों के लिए और परेशानी भरा रहा, क्योंकि शहर के कई इलाकों में ट्रांसमिशन नेटवर्क में तकनीकी खामियों की वजह से 18 घंटे तक के लंबे समय तक बिजली गुल रही।