जुबिली न्यूज डेस्क
पाकिस्तान में इमरान खान सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव की कार्रवाई सोमवार तक के लिए टल गई है।
दरअसल आज प्रस्तावित बहस नेशनल असेंबली की कार्यवाही स्थगित हो जाने के कारण टाली गई।
सत्र के स्थगन पर पाक की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर ने कहा कि यह एक संसदीय परंपरा है कि सदन के किसी सदस्य की मृत्यु की स्थिति में उनके लिए प्रार्थना के बाद अगली बैठक तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी जाती है।
यह भी पढ़ें : योगी के अलावा आज 48 मंत्री भी ले सकते हैं शपथ, Deputy Cm के नाम पर सस्पेंस बरकरार
यह भी पढ़ें : फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े , क्या है नई कीमत
यह भी पढ़ें : योगी के नेता चुने जाने के बाद क्या बोले अमित शाह
कैसर ने कहा कि नेशनल असेंबली का अगला सत्र अब सोमवार, 28 मार्च को होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
बीबीसी की खबर के अनुसार, शुक्रवार सुबह हुई बैठक में विपक्ष के 159 सदस्य मौजूद थे और उनमें से कुछ ने स्पीकर की घोषणा पर नाराजगी जताई।
नेशनल असेंबली के अध्यक्ष कैसर द्वारा बैठक स्थगित करने के बाद, विपक्ष के नेता ने व्यवस्था के मुद्दे पर बोलने की कोशिश की, लेकिन अध्यक्ष ने इसे नजरअंदाज कर दिया।
यह भी पढ़ें : ममता को झटका, बीरभूम हिंसा की अब CBI करेगी जांच
यह भी पढ़ें : केजरीवाल के मोदी पर हमलावर होने की क्या है वजह?
यह भी पढ़ें : 25 मार्च को कई रास्तों पर होगा प्रतिबन्ध, जानिये पूरा ट्रैफिक प्लान