जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा के सरकारी आवास में अचानक आग लगने की खबर सामने आई थी। घटना के समय जज वर्मा अपने घर पर मौजूद नहीं थे। इस बीच, यह अफवाह फैलने लगी कि जब फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने पहुंची, तो उसे वहां करोड़ों रुपये नकद मिले। हालांकि, अब इस मामले में नई जानकारी सामने आई है।
अग्निशमन विभाग ने इन दावों पर चुप्पी तोड़ते हुए स्पष्ट किया है कि आग बुझाने के दौरान दमकल कर्मियों को कोई नकदी नहीं मिली।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के प्रमुख अतुल गर्ग ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 14 मार्च की रात 11:35 बजे जस्टिस वर्मा के आवास पर आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर भेजी गईं और 11:43 बजे तक दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने महज 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया।
इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। आग बुझाने के बाद दमकल विभाग ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और उनकी टीम मौके से रवाना हो गई। अतुल गर्ग ने साफ कहा कि आग बुझाने के दौरान दमकल कर्मियों को कोई नकदी नहीं मिली थी।