विदेशियों की वीजा अवधि को निशुल्क बढ़ाएगी सरकार
प्रमुख संवाददाता
नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने लॉक डाउन की वजह से कोरोना वायरस को रोकने की दिशा में काफी अहम माना है। स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि लॉक डाउन की वजह से पिछले 14 दिनों में देश के 45 जिलों में कोरोना पॉजिटिव का कोई केस सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वालों ने इसके खतरों को बढ़ाया है।
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन से हर दिन कितना नुकसान हो रहा है?
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 991 नए केस सामने आये हैं जबकि 43 लोगों की मौत हुई है। श्री अग्रवाल ने बताया कि लॉक डाउन का किसी भी क्षेत्र का अगर एक भी व्यक्ति पालन नहीं कर रहा है तो यह पूरे क्षेत्र के लिए खतरे की बात है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोरोना के जो मामले सामने आये हैं उसमें 63 फीसदी मामलों के लिए जमाती ज़िम्मेदार हैं। इसी तरह उत्तर प्रदेश में 59 फीसदी संक्रमित मरीजों में जमातियों से संक्रमण हुआ है। इसके अलावा देश के 23 राज्यों में जमात की वजह से कोरोना के मरीज़ बढे हैं।
यह भी पढ़ें : ट्रम्प को सिर्फ चुनाव की चिंता है
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रैपिड टेस्ट से फ़ौरन कोरोना कन्फर्म नहीं होता है। कई बार संक्रमित होने के तीन दिन बाद भी कोरोना का मामला सामने आ पाता है। श्री अग्रवाल ने कहा कि देश के हॉट स्पॉट में तो रैपिड टेस्ट करने का काम चल ही रहा है लेकिन बेहतर होगा कि जो इलाके हॉट स्पॉट नहीं हैं वहां भी रैपिड टेस्ट बढ़ाए जाएँ।
यह भी पढ़ें : ट्रम्प को सिर्फ चुनाव की चिंता है
उन्होंने बताया कि हॉट स्पॉट में जिस व्यक्ति को सात दिन से ज्यादा समय तक बुखार रहता है उसका रैपिड टेस्ट किया जाता है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि वह रोजाना रैपिड टेस्ट की रिपोर्ट विभाग की वेबसाईट पर डालें।
गृह मंत्रालय ने बताया कि कोरोना की वजह से लॉक डाउन हो जाने की वजह से देश में बड़ी संख्या में विदेशी फंस गए हैं। कई विदेशी ऐसे भी हैं जिनकी वीजा अवधि भी समाप्त हो चुकी है। देश में फंसे विदेशियों की वीजा अवधि को सरकार ने निशुल्क बढ़ाने का फैसला किया है। इसके लिए 3 मई तक आवेदन किया जा सकता है।