झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर दीपदान कर पुरानी पेंशन बहाली के लिए लिया संकल्प… जिस प्रकार अंग्रेजों को भगाने का संकल्प झाँसी की रानी ने अंग्रेजों को भगाया था उसी प्रकार हमें भी पेंशन बहाली का संकल्प लेना है : विजय bandhu
लखनऊ। अटेवा (ATEWA) के महिला प्रकोष्ठ के आह्वान पर पूरे यूपी में रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर दीपदानकर पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष का संकल्प लिया गया.
लखनऊ जिला महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष संगीता व सह संयोजक लता के नेतृत्व में तेलीबाग स्थित गंगा सिंचाई भवन में दीपदान का आयोजन किया गया.
इस मौके पर NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ‘बंधु’ ने पुरानी पेंशन (Old Pension) बहाल कराने का संकल्प लिया..
New Pension Scheme को भगाने का लिया संकल्प
NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ‘बंधु’ की उपस्थिति में शिक्षक कर्मचारियों ने दीपदान कर यह संकल्प लिया कि जिस तरह वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई ने देश से अंग्रेजों को भगाने का संकल्प लिया था, उसी प्रकार भारत से एनपीएस (New Pension Scheme) को बाहर कर ही दम लेंगे और पुरानी पेंशन बहाल करवाकर रहेंगे. कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक अटेवा लखनऊ सुनील कुमार वर्मा ने किया.
इस मौके पर प्रदीप कुमार ने अपने गायन से सभी को नई पेंशन की खामियों से अवगत कराया और यह भी बताया की आखिर क्यों पुरानी पेंशन के लिए लड़ना जरूरी है.
कार्यक्रम में महिला शक्ति महिला प्रकोष्ठ की संयोजक संगीता, उपाध्यक्ष लता, निशा देवी, प्रतिमा श्रीवास्तव, गुड्डी देवी, प्रियंका, सुमन, रंजना, हेमलता, लक्ष्मी, दीप्ती मिश्रा, निधि यादव, मीना कुशवाहा, माया, माधुरी, सुप्रिया गुप्ता ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी है. इसे छीनकर सरकार ने कर्मचारियों के परिवार को बेसहारा कर दिया है.
कार्यक्रम में विनीता यादव, शिखा मिश्रा, गीतांजलि, विनीता तिवारी, सुषमा, पूनम, माधुरी चौधरी, नीतू सिंह, पिंकी, विभा वर्मा, सुनीता, संध्या, इसके साथ अटेवा के प्रदेश महामंत्री डॉ. नीरजपति त्रिपाठी, प्रदेश कोषाध्यक्ष विक्रमादित्य मौर्य, प्रदेश संगठन मंत्री रजत प्रहरी, प्रदेश विधिक सालाहकार नरेंद्र यादव, उत्तर प्रदेश पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ के रामेंद्र श्रीवास्तव, आईटीआई कर्मचारी निदेशालय संघ के महामंत्री अमित यादव, नरेंद्र कुमार वर्मा, उत्तर प्रदेश आवास विकास डिप्लोमा इंजीनियर संघ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रिजवान अहमद, क़ृषि विभाग से चंद्र शेखर व विवेक गुप्ता धीरेंद्र शुक्ला, मनोज कुमार, मिथुन वर्मा, विजय कुमार यादव , सुरेश कुमार, शांतुल कपूर, ललित कुमार, दीपक यादव, सुरेंद्र नाथ, कुलदीप कुमार, राम सजीवन पाल, सहित बड़ी संख्या में शिक्षक कर्मचारियों ने दीपदान किया और पुरानी पेंशन लागू कराने का संकल्प लिया.