Friday - 1 November 2024 - 3:14 PM

नीतीश के मंत्री ने कहा- महंगाई की आदत हो जाती है, इससे जनता परेशान नहीं

जुबिली न्यूज डेस्क

पूरा देश महंगाई की मार से परेशान हैें और न तो केंद्र सरकार को इससे कोई सरोकार हैं और न ही नीतीश सरकार के पर्यटन मंत्री को।

पेट्रोल-डीजल से लेकर खाने-पीने का सामान का दाम बढ़ता जा रहा है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। और तो और सरकार हर चीज के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहरा कर अपना दामन बचाने में लगी हुई है।

बिहार में शुक्रवार को नीतीश कुमार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने महंगाई पर अजीबोगरीब बयान दिया। विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि महंगाई की आदत लोगों को हो जाती है। इससे आम जनता परेशान नहीं है।

ये भी पढ़े :  मणिपुर : चार दिनों से बंद हैं अखबार और टीवी चैनल

ये भी पढ़े : 2050 तक 6.1 करोड़ लोग देखने में पूरी तरह होंगे लाचार

क्या है मामला

शुक्रवार को विधानसभा परिसर में महंगाई के मसले पर विपक्षी सदस्य धरना-प्रदर्शन करते हुए सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे। विपक्ष के प्रदर्शन पर सरकार का पक्ष जानने के लिए जब पत्रकारों ने मंत्री से सवाल पूछा तो उन्होंने इस पर अजीबोगरीब बयान दिया।

ये भी पढ़े : दिशा रवि की गिरफ्तारी पर क्या बोले अमित शाह

ये भी पढ़े :  पेट्रोल के बाद अब डीजल भी 100 के करीब पहुंचा

उन्होंने कहा कि महंगाई से कोई खास फर्क नहीं पड़ता है। लोगों को महंगाई की आदत हो गई है। वैसे भी आम जनता गाड़ी से नहीं बस से चलती है। इसलिए आम लोगों को बढ़े हुए दामों से कोई परेशानी नहीं हो रही है।

दरअसल पर्यटन मंत्री का इशारा पेट्रोलियम पदार्थ की कीमतो में वृद्धि की ओर था। मंत्री ने कहा कि बजट आता है तो थोड़ी महंगाई होती ही है। इससे खास असर नहीं होता है और लोगों को धीरे-धीरे आदत हो जाती है।

ये भी पढ़े : भारत में तेल की कीमते बढ़ने से क्यों खुश है सऊदी अरब

ये भी पढ़े :  लाल ग्रह पर उतरा नासा का हेलिकॉप्टर

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com