जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार में बीजेपी लगातार कह रही है कि विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा, लेकिन सीएम कौन बनेगा, इस पर सस्पेंस बना हुआ है। बीजेपी संकेत दे रही है कि एनडीए का सीएम चेहरा नीतीश कुमार होंगे। लेकिन भीतरखाने बीजेपी बिहार में अपना मुख्यमंत्री चाहती है। महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे को पहले सीएम बनाया गया, लेकिन बाद में बीजेपी ने अपनी सरकार बना ली।
अब बिहार में भी बीजेपी इसी रणनीति पर काम कर रही है। बीजेपी के बयान ने बढ़ाई सियासी हलचल बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के ताजा बयान ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। उन्होंने कहा, “हम चुनाव जरूर नीतीश के चेहरे पर लड़ेंगे, लेकिन सीएम कौन होगा, इसका फैसला एनडीए के घटक दल करेंगे।”दिलीप जायसवाल ने कहा कि करने वाला सब ऊपर वाला भगवान है, ‘नीतीश कुमार का नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे.तेजस्वी यादव के पास कोई काम नहीं है इसलिए केवल निशांत पर बात कर रहे हैं। नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे मगर CM चेहरा कौन होगा यह बीजेपी का पार्लियामेंट्री बोर्ड और एनडीए के सभी घटक दल मिलकर फैसला करेंगे.आप हमसे कह रहे हैं कि सीएम चेहरा आज ही बता दीजिए।
बता दे कि बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल देखने को मिल रही है। इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष ने भी कमर कस ली है और अचानक से जनता के बीच सक्रिय हो गए है।
बात अगर नीतीश कुमार की जाये तो एक बार फिर सीएम बनने का सपना लेकर जनता के बीच बिहार का चप्पे-चप्पे जा रहे हैं और जनता को फिर से अपनी जीत के लिए जगा रहे हैं।
इतना ही नहीं हाल ही हुए कैबिनेट विस्तार में जातीय समीकरण को साधने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई।
नीतीश कुमार लगातार जनता के बीच जाकर समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सर्वे के नतीजे उनके लिए खतरे की घंटी बजा रहे हैं। अब देखना होगा कि क्या बीजेपी नीतीश कुमार को आखिरी वक्त तक समर्थन देगी, या फिर अपना मुख्यमंत्री बनाने की रणनीति अपनाएगी?
बीजेपी के इस रुख से नीतीश कुमार की परेशानी बढ़ सकती है। बीजेपी फिलहाल नीतीश को साथ रखकर चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन मौका मिलते ही अपने सीएम की दावेदारी ठोक सकती है। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या चुनाव के बाद भी नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने रहेंगे, या फिर बीजेपी अपने किसी नेता को इस पद पर बैठाएगी?