जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली सरकार के खिलाफ विपक्षी ताकतों को एकजुट करने के लिए सोमवार को कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे. नीतीश कुमार का सोमवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी मिलने का कार्यक्रम है.
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए नीतीश कुमार ने हाल ही में कहा था कि वह जल्द ही भाजपा विरोधी ताकतों को एकजुट करने के लिए देश में एक अभियान शुरू करेंगे. नीतीश कुमार ने पटना में एक आधिकारिक कार्यक्रम से इतर कहा था कि ‘मेरे बाहर जाने के बाद आप सभी को पता चल जाएगा.’
एक बंद कमरे में बैठक करने की संभावना
खबरों की माने तो नीतीश कुमार 25 अप्रैल को ममता बनर्जी से मिल सकते हैं. मगर नीतीश कुमार के आज ही राज्य सचिवालय ‘नबन्ना’ में उनके कार्यालय में ममता बनर्जी से मिलने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा से लड़ने की रणनीति बनाने के लिए दोनों नेताओं के एक बंद कमरे में बैठक करने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-छह नंबर वाली काली मिट्टी से बनी इकाना की पिच लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बनी काल!
ममता बनर्जी ने पिछले महीने ही अखिलेश यादव और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ इसी तरह की बैठकें कीं थीं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व सांसद राहुल गांधी से मिलने के लिए नीतीश कुमार की नई दिल्ली की यात्रा के ठीक बाद अब नीतीश कुमार ममता बनर्जी और अखिलेश यादव के साथ बैठक करने वाले हैं.
खड़गे के आवास पर हुई बैठक
इस बैठक को अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले महागठबंधन की नींव रखने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. गौरतलब है कि खड़गे के आवास पर हुई बैठक में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. बिहार में महागठबंधन के एक वरिष्ठ नेता ने अखिलेश यादव के साथ कुमार की निर्धारित बैठक की पुष्टि करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव के भी लखनऊ दौरे पर जाने की संभावना है.
ये भी पढ़े-अजित पवार पर क्या बोले NCP चीफ शरद पवार ?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने बुधवार को पटना में नीतीश कुमार से मुलाकात की और उनके साथ लंबी चर्चा की. इस मुलाकात के बाद रावत ने कहा था कि दो नेताओं की मुलाकात के दौरान राजनीतिक बातचीत ही होती है.