जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे वहां पर सियासी घमासान भी तेज हो गया है। जनता का दिल जीतने के लिए राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है।
बिहार में इस बार नीतीश कुमार की दोबारा वापसी होगी या नहीं, ये तो आने वाला समय ही बतायेगा लेकिन इतना तय है कि नीतीश के लिए यह चुनाव आसान नहीं होने जा रहा है।
दरअसल भले ही लालू यादव जेल में बंद हो लेकिन जनता के बीच आज भी उनकी लोकप्रियता देखने को मिल रही है।
ताजा मामला तब देखने को मिला जब परसा विधानसभा से जेडीयू उम्मीदवार चंद्रिका राय के लिए नीतीश ने वोट मांगा तो वहां लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगे। हालांकि इस पर सीएम नीतीश कुमार नारा लगाने वालों पर भड़क गए।
इस दौरान मंच पर ऐश्वर्या राय भी मौजूद थीं। समाज में कभी भी इधर-उधर की बात नहीं करनी चाहिए, हमेशा सच्चाई की बात करनी चाहिए, देख लो कितने लोगों ने मना किया है फिर भी नारेबाजी की जा रही है।
यह भी पढ़ें : देश में सबसे पहले किन लोगों को मिलेगी कोरोना वैक्सीन
यह भी पढ़ें : डिप्रेशन में क्यों है कि माफिया डॉन मुख्तार अंसारी
यह भी पढ़ें : चारधाम यात्रा क्यों पहुंच गयी सुप्रीम कोर्ट !
यह भी पढ़ें : अस्पताल में मुलायम, जेल में आजम, कैसे स्टार प्रचारक पार लगाएंगे सपा की नैया?
यह भी पढ़ें : राष्ट्र के नाम संदेश में PM मोदी ने क्या कहा
यह भी पढ़ें : राहुल को नहीं पसंद लेकिन कमलनाथ को…
सीएम नीतीश ने नारा लगा रहे लोगों से पूछा कि कितने आदमी ने मना किया है फिर भी तुम बीच में 10 आदमी ऐसे ही हल्ला कर रहे हो। ऐसा ही हल्ला करोगे। कुल मिलाकर बिहार में मुकाबला रोचक होता दिख रहा है।
जहां एक ओर नीतीश कुमार सत्ता में लौटने का दावा कर रहे हैं तो दूसरी ओर तेजस्वी यादव भी किसी से कम नजर नहीं आ रहे हैं। तेजस्वी यादव लगातार नीतीश को चुनौती देते नजर आ रहे हैं।