जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार में जब से नई सरकार बनी है तब से जेडीयू और बीजेपी के बीच जुब़ानी जंग देखने को मिल रही है। दोनों दल एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं।
जहां एक ओर बीजेपी की तरफ सुशील मोदी ने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है तो अब जेडीयू उनको करारा जवाब देने में लग गई है। दरअसल मणिपुर में जेडीयू को बड़ा झटका लगा था जब उसके विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया था।
इस मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि मणिपुर में जेडीयू के विधायकों को बीजेपी में शामिल कराए जाने पर कहा कि ये कोई संवैधानिक काम नहीं है।
देश में नई राजनीति चल रही है. दूसरी पार्टी के लोगों को तोडऩा गलत है. इसीलिए 2024 में पूरा विपक्ष मिलकर इन्हें सबक सिखाएगा। सीएम नीतीश कुमार यही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि इस समय लोकतांत्रिक मूल्यों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि अगर 2024 में विपक्ष एकजुट रहा तो नतीजे अच्छे आएगे।
ये भी पढ़ें-आखिर जिलाधिकारी पर क्यों भड़क गईं निर्मला सीतारमण, मांगा जवाब
ये भी पढ़ें-इसलिए एकनाथ शिंदे की प्लानिंग फेल होने का खतरा है
इसके साथ नीतीश ने कहा है कि 2024 चुनावों के लिए विपक्षी दलों से मिलने के लिए दिल्ली भी जाएगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार में जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है।
नीतीश ने उस सवाल का जवाब दिया जिसमें उनसे पूछा गया कि बीजेपी वाले कह रहे हैं कि जिसकी जहां मर्जी होती है, जाता है, इसमें बुराई क्या है। तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है। जब हम गठबंधन में तो तब तो किसी को नहीं लिया। बाद में उन सबको अपने यहां कर लिया।