जुबिली न्यूज़ डेस्क
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बीच एक बार फिर विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में मुलाकात हुई। बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष के कमरे में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव बारी-बारी से पहुंचे। दोनों की मुलाकात अध्यक्ष के कमरे के भीतर बने छोटे से कक्ष में हुई।
दोनों नेता विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी के कक्ष में मिले और एक साथ चाय की चुस्कियां लीं। इससे पहले मंगलवार को जहां तेजस्वी यादव ने एनपीआर पर विशेष चर्चा के बाद प्रस्ताव पारित कराने के लिए नीतीश से उनके चेम्बर में जाकर मुलाकात की थी।
यह भी पढ़ें : ‘भाजपा का विजन नाश करने वाला है’
पिछले दो दिनों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद बिहार की राजनीति को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि, नीतीश कुमार एकबार फिर बीजेपी से अलग होकर विधानसभा चुनाव में विपक्ष के साथ जा सकते हैं। हालांकि अभी तक इस सम्बन्ध में किसी भी पक्ष से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं जब तेजस्वी यादव से मिस मुलाकात के विषय में पूछा गया तो उन्होंने कोई सपष्ट जवाब न देते हुए इसे औपचारिक मुलाकात बताया।
यह भी पढ़ें : प्यार की पिच पर मैक्सवेल बोल्ड
तेजस्वी एक ओर तो यह कहा कि लोग जो कयास लगा रहे हैं वैसा कुछ भी नहीं होने वाला साथ ही दूसरी ओर उन्होंने यह भी कहा कि, बिहार में सरकार को अस्थिर नहीं होने देंगे। अब ऐसे में आने वाले समय में बिहार की राजनीति किस करवट बदलती है इसका इंतजार है।
यह भी पढ़ें : नवाज शरीफ भगोड़ा घोषित