Tuesday - 29 October 2024 - 12:21 PM

बिहार में वोटों की गिनती के बीच नीतीश से अमित शाह की हुई बात

जुबिली न्यूज़ डेस्क

पटना। बिहार के विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। अब तक आए रुझानों के मुताबिक नीतीश कुमार की अगुवाई में चुनाव लड़ रहे एनडीए ने अब तक 122 सीटों पर आगे है, जबकि राष्ट्रीय जनता दल की अगुवाई वाला महागठबंधन अभी 114 सीटों पर आगे चल रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार एनडीए के पक्ष में रुझान आने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से फोन पर बात की। गौरतलब है कि नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड, एनडीए गठबंधन में शामिल है।

ये भी पढ़े: बिहार चुनावः देर रात चल सकती है मतगणना, नतीजे आने में होगी देरी

ये भी पढ़े:उपचुनाव नतीजे पर बोले अखिलेश- भाजपा चुनाव जीतने के लिए रचती है षड़यंत्र

बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन शानदार रहा है और इसे राज्‍य में फिलहाल भाजपा दूसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरकर सामने आई है। राष्‍ट्रीय जनता दल बढ़त के मामले में पहले स्‍थान पर है। नीतीश कुमार की जेडीयू का प्रदर्शन चुनाव में अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा है और पार्टी बढ़त के मामले में तीसरे स्‍थान पर है।

ये भी पढ़े: बिहार चुनाव: सीमांचल में किसने बिगाड़ा तेजस्‍वी का समीकरण

ये भी पढ़े: भाजपा की रणनीति हुई कामयाब, नीतीश बन गए छोटे भाई ?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com