Thursday - 31 October 2024 - 8:37 PM

INDIA Alliance में कल मिल सकती है नीतीश को बड़ी जिम्मेदारी

नई दिल्ली। इंडिया गठबंधन की कल यानी शनिवार को अहम बैठक होने वाली है। लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर सारे विपक्षी एक तो हो गए है लेकिन अभी तक सीट शेयरिंग को लेकर कोई भी फैसला नहीं लिया गया है। ऐसी चर्चा है कि नीतीश कुमार गठबंधन के संयोजक बनाए जा सकते हैं।

इतना ही नहीं इंडिया गठबंधन का कौन संयोजक होगा इसको लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो सकी है। कल होने वाली बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

बीते कुछ दिनों से सीट शेयरिंग को लेकर लगातार बयानबाजी देखने को मिली है। इसके साथ ही ये खबरें आ चुकी है कि कांग्रेस इस बार कम सीट पर चुनाव लडऩे का मन बना रही है।

दिल्ली में इंडिया अलायंस की बैठक के दौरान कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. (फोटो- पीटीआई)

कांग्रेेस पर ममता, अखिलेश,केजरीवाल जैसे विपक्षी नेता लगातर दबाव बना रहे हैं। इस वजह से कांग्रेस इस बार पर 250 से लेकर 255 सीट पर ही चुनाव लडऩे की सोच रही है ताकि विपक्षी गठबंधन में कोई रार न हो। इसको लेकर कांग्रेस ने बीते कुछ दिनों से स्थानीय नेताओं का विचार भी जाना है।

कांग्रेस चाहती है कि विपक्षी गठबंधन एक रहे हैं और मजबूती के साथ चुनाव लड़े। कांग्रेस ने इस वजह से अयोध्या भी नहीं जा रही है क्योंकि विपक्षी गठबंधन में शामिल ज्यादतर दल फिलहाल अयोध्या में होने कार्यक्रम में नहीं जाने का मन बनाया। कल होने वाली अहम बैठक में कई अहम फैसले लिया जा सकते हैं।

अलायंस लगातार मीटिंग कर रहा है ताकि किसी तरह से मोदी को तीसरी बार जीत से रोका जाये। इसको लेकर इंडिया अलायंस ने अब तक चार बैठक कर ली है लेकिन अभी तक सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बनी है जबकि पीएम के चेहरे को लेकर आम राय भी नहीं बनी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com