जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन का संयोजक बनने से साफ मना कर दिया है। उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।
इंडिया गठबंधन की वर्चुअल बैठक से जानकारी मिल रही है कि शनिवार को नीतीश कुमार ने इस तरह के किसी प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। बताया जा रहा है कि कवर्चुअल बैठक में उन्हें संयोजक बनाने का प्रस्ताव लाया गया था लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया है।
वर्चुअल बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, एनसीपी चीफ शरद पवार, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेता सीताराम येचुरी, तमिलनाडु के सीएम और डीएमके चीफ स्टालिन समेत 14 दलों के नेता शामिल हुए लेकिन ममता और उद्धव शामिल नहीं हुए।