जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार विधानसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान माले के विधायकों ने नालंदा जिले के बिहारशरीफ में हुई महिला की हत्या का मामला उठाया। जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ, माले विधायक वेल में पहुंचकर हंगामा करने लगे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद खड़े हो गए और विधायकों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा, “हम आपसे हाथ जोड़ते हैं, कृपया आप बैठ जाइए।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे ही उन्हें इस मामले की जानकारी मिली, उन्होंने तत्काल आदेश जारी किए। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी मामले में अगर कोई गड़बड़ी होती है तो वे तुरंत एक्शन लेते हैं और संबंधित अधिकारियों से कार्रवाई की उम्मीद रखते हैं। नीतीश कुमार ने प्रदर्शन कर रहे विधायकों से कहा कि बिना वजह का हंगामा करना सही नहीं है।
नीतीश कुमार का यह गुस्सा आरजेडी की महिला MLC पर भी फूटा। उन्होंने कहा कि आप उस पार्टी से हैं जिनके पति के टूटने पर महिलाओं को पार्टी में शामिल किया जाता है, जबकि हमने महिलाओं के लिए कई कदम उठाए हैं।
ये भी पढ़ें-डिलीवरी से पहले नर्स ने रख दी ऐसी शर्त… Video वायरल होते ही हुआ…
यह हंगामा तब बढ़ा जब नालंदा जिले में एक 26 वर्षीय महिला का शव हाइवे के पास जंगल में मिला। महिला के पैरों में 12 लोहे की कीलें ठुकी हुई थीं, जो उसकी हत्या की जघन्यता को दर्शाती हैं। फिलहाल, हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है, जिसके बाद विपक्षी नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार से कई सवाल किए। इस पर मुख्यमंत्री ने स्थिति को गंभीरता से लिया और कार्रवाई का आश्वासन दिया।