जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। जब से नीतीश कुमार बीजेपी से अलग हुए तब से मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। आलम तो ये हैं कि नीतीश कुमार केंद्र सरकार को घेरने में कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।
अब उन्होंने सरकारी योजनाओं को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार को अपनी योजनाओं के लिए राज्यों को पूरा फंड देना चाहिए।
नीतीश कुमार यही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि सरकारी योजनाओं का श्रेय तो केंद्र सरकार लेती है लेकिन आर्थिक बोझ राज्य पर बढ़ता है। इस वजह से जो राज्यों की योजना होती उसे पूरा करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
नीतीश कुमार के अनुसार कई केंद्रीय योजनाओं के लिए कई बार राज्यों को 40 फीसदी तक खर्च करना पड़ता है। सहरसा में ‘समाधान यात्रा’ के दौरान मीडिया से बाचतीच में उन्होंने कहा कि हमने राजकोषीय सीमा को बढ़ाकर 4.5 फीसदी करने का अनुरोध किया था, लेकिन हमारे अनुरोध को ठुकरा दिया गया।
नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र द्वारा इस प्रकार हमारे विकास को बाधित किया जा रहा है। नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र अपनी योजनाओं के आने प्रधानमंत्री का नाम लगाता है।
इससे पूरा श्रेय केंद्र को जाता है। अपनी योजनाओं के लिए फंड की कमी होती है। केंद्र को सभी पिछड़े राज्यों को इसमें छूट देनी चाहिए। बता दें कि नीतीश कुमार इस वक्त बिहार में आरजेडी के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं।
हालांकि उनकी अपनी पार्टी में कुश्वाहा की बगावत से भी नीतीश कुमार काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कुश्वाहा लगातार नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं और उनके खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।
इसके आलावा नीतीश कुमार भी उनको अपने अंदाज में जवाब दे रहे हैं। हालांकि अभी तक उपेंद्र कुश्वाहा ने पार्टी छोडऩे का एलान नहीं किया है और न ही बीजेपी में जाने की बात कही लेकिन उनका रूख से लग रहा है कि वो किसी भी वक्त नीतीश कुमार का साथ छोड़ सकते हैं।