मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से महागठबंधन के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाएंगे. नीतीश कुमार ने मंगलवार की शाम साढ़े तीन बजे राजभवन जाकर राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. इसके बाद वो यहां से सीधा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे जहां राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने उनका स्वागत किया. बाद में शाम पांच नीतीश कुमार फिर से राजभवन गए और उन्होंने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया. उन्होंने राज्यपाल को 164 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा. इस दौरान वहां तेजस्वी यादव और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह भी मौजूद थे.
पटना में BJP कोर कमेटी की बैठक शुरू
पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में इस वक्त पार्टी की कोर कमिटी की बैठक चल रही है. बैठक में बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जयसवाल, तार किशोर प्रसाद, रेनू देवी, नित्यानंद राय, राधा मोहन सिंह, सम्राट चौधरी, शाहनवाज हुसैन सहित कई नेता मौजूद हैं. बुधवार की शाम 4 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी
सिंह ने नीतीश कुमार पर बोला हमला
पूर्व केंद्रीय मंत्री आर.सी.पी सिंह ने बिहार के ताजा घटनाक्रम पर ट्वीट कर कहा, ‘बिहार की जनता के द्वारा NDA के पक्ष में दिए गए 2020 के जनादेश के साथ विश्वासघात’
बिहार की सियासत में उठी हलचल चरम पर पहुंच गई है. ताजा जानकारी यह है कि सत्तारूढ़ जेडीयू-बीजेपी का गठबंधन टूट गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर भाजपा से अलग राह पर चल पड़े हैं. नीतीश कुमार को नई सरकार के गठन के लिए जिन 164 विधायकों ने अपना समर्थन दिया है उनमें आरजेडी के 79, जेडीयू के 45, लेफ्ट पार्टियों के 19, कांग्रेस के 16, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के चार और एक निर्दलीय विधायक शामिल हैं.