Friday - 1 November 2024 - 12:57 AM

बिहार मंत्रिमंडल में दिखा किसका दबदबा, देखें पूरी लिस्ट

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

  • नीतीश कुमार ने अपने पास गृह, सामान्य प्रशासन, कैबिनेट, निगरानी और निर्वाचन विभाग रखे हैं
  • वित्त विभाग लेकर गृह विभाग देने को तैयार नहीं हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।
  • 12वीं पास डिप्टी CM तार किशोर प्रसाद को मिला वित्त मंत्रालय, वाणिज्य-कर, आईटी।
  • पहली महिला डिप्टी CM को पंचायती राज, पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा कल्याण तथा उद्योग विभाग दिया गया।
  • सबौर कृषि विवि में नियुक्ति घोटाले से चर्चित मेवालाल चौधरी संभालेंगे शिक्षा।
  • जदयू के विजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, भाजपा के मंगल पांडेय को पुराने विभाग।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शपथ ग्रहण के बाद मंत्रियों के बीच विभागों का भी बंटवारा कर दिया है। पहली कैबिनेट बैठक के बाद कल शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को उनके मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

सीएम नीतीश कुमार ने पहले की तरह ही गृह अपने पास रखा है। वहीं, सुशील मोदी के पास पिछली सरकार में जितने भी मंत्रालय थे, उनकी जिम्मेदारी बिहार के नए उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को सौंप दी गई है।

विभाग बंटवारे को देखकर यह साफ-साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीजेपी और जेडीयू के बीच भी विभागों का बंटवारा संपन्न हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामान्य प्रशासन, गृह, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन विभाग अपने पास रखा है।

यह भी पढ़े: बिहार में शिक्षामंत्री के रूप में मेवालाल की नियुक्ति पर घिरे नीतीश, भ्रष्टाचार के हैं आरोप

बिहार की नयी कैबिनेट

नीतीश कुमार – गृह, विजिलेंस, सामान्य प्रशासन, बाकी बचे सारे विभाग

तारकिशोर प्रसाद को मिला वित्त एवं वाणिज्य, वन एवं पर्यावरण विभाग, आपदा और नगर विकास

ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण कार्य विभाग,सूचना एवण जनसंपर्क, संसदीय कार्य — विजय चौधरी,

रेणु देवी – उधोग, पंचायती राज, EBC वेलफेयर

भवन निर्माण, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक और विज्ञान प्रोधीगिकी — अशोक चौधरी

विजेंद्र यादव, – ऊर्जा, उत्पाद एवं मधनिषेध,प्लानिंग

मेवा लाल — शिक्षा

मंगल पांडे — स्वास्थ और पथ निर्माण

जीवेश मिश्रा – पर्यटन, श्रम संसाधन

शिला कुमारी –  परिवहन विभाग

रामप्रीत पासवान – पेयजल

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com