जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार में जब से नई सरकार बनी है तब से जेडीयू और बीजेपी के बीच जुब़ानी जंग देखने को मिल रही है। दोनों दल एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं। जहां एक ओर बीजेपी की तरफ सुशील मोदी ने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है तो अब जेडीयू उनको करारा जवाब देने में लग गई है।
उधर नीतीश कुमार भी विपक्ष को मजबूत करने में जुट गए है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिनों के दौरे पर दिल्ली आए हैं । दिल्ली पहुंचकर नीतीश ने कांग्रेस नेता राहुल से मुलाकात की। उन्होंने सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। दोनों नेताओं की ये मुलाकात बेहद खास मानी जा रही है। कहा जा रहा है कि 2024 को लेकर नीतीश कुमार ने राहुल गांधी से मुलाकात की है।
ये मुलाकात ऐसे वक्त में हो रही है जब कल राहुल गांधी को विपक्ष एकजुट रहने की बात कही थी। दोनों नेताओं के बीच करीब पचास मिनट तक मुलाकात हुई।
हालांकि दोनों के बीच क्या बातचीत हुई इसका पूरा ब्यौरा नहीं मिल सका क्योंकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने के बाद बाहर निकले सीएम नीतीश ने मीडिया से बातचीत करने से बचते नजर आये और वो वहां से निकल गए।
बता दें कि राहुल गांधी एकजुट होकर बीजेपी को हराने की बात कही है जबकि नीतीश कुमार भी लगातार विपक्ष को एक जुट करने की बात कह चुके हैं। इससे पूर्व नीतीश कुमार ने कहा था कि देश में नई राजनीति चल रही है, दूसरी पार्टी के लोगों को तोडऩा गलत है. इसीलिए 2024 में पूरा विपक्ष मिलकर इन्हें सबक सिखाएगा। सीएम नीतीश कुमार यही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि इस समय लोकतांत्रिक मूल्यों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि अगर 2024 में विपक्ष एकजुट रहा तो नतीजे अच्छे आएगे।