जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार में नीतीश कुमार भाजपा की वजह से ही सत्ता में हैं और अब उनके एक विधायक ने ऐसा बयान दिया है जिसकी वजह से भाजपा की नाराजगी बढ़ सकती है।
जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं तो वहीं मंगलवार को दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वे निजी काम से दिल्ली आए हैं ना कि किसी तरह के राजनीतिक दौरे पर आए हैं।
अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर बिहार के भागलपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की असली कुर्सी दिल्ली में है और वे पीएम मटेरियल हैं। साथ ही मंडल ने यह भी कहा कि भविष्य में कांग्रेस और राजद में टूट होगी और उनके बागी नेता जदयू में शामिल होंगे। इससे पार्टी को ताकत मिलेगी और हम भाजपा को टक्कर देंगे। इसके बाद हमारे नेता नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद का दावा करेंगे।
वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को दिल्ली पहुंचे बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सभी तरह की अटकलों और चर्चाओं पर विराम लगाते हुए कहा कि वे तो यहां पर अपनी आंख के इलाज के लिए आए हैं।
यह भी पढ़ें : मोदी संग बैठक से पहले महबूबा का ऐलान, अनुच्छेद 370 की बहाली…
यह भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन के बाद युवाओं को हो रही दिल से जुड़ी ये बीमारी
यह भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन के बाद युवाओं को हो रही दिल से जुड़ी ये बीमारी
दरअसल यह कयास लगाए जा रहे थे कि केंद्रीय कैबिनेट विस्तार को लेकर नीतीश कुमार प्रधानमंत्री मोदी और शीर्ष भाजपा नेताओं से मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने साफ कर दिया कि उनकी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात को लेकर कोई बात नहीं हुई है।
मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि वे केवल अपनी आंख के इलाज के लिए दिल्ली आए हैं। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही इसके लिए डॉक्टर से मिलेंगे। उनकी आंख में पिछले कुछ समय से समस्या थी और वे उसी के चेकअप व इलाज के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया कि उनकी इस यात्रा का कैबिनेट विस्तार से कोई लेना देना नहीं है।
यह भी पढ़ें : टोक्यो ओलंपिक खेलों के दौरान नहीं बिकेगी शराब
यह भी पढ़ें : डायबिटीज के मरीज आम खा सकते हैं क्या ?
यह भी पढ़ें : कोरोना टीकाकरण में भी शिवराज सरकार ने पेश की मिसाल