जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार विधान सभा चुनाव में नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव से कड़ी टक्कर मिल रही है। नीतीश की सभा में कभी लालू जिंदाबाद तो कभी तेजस्वी यादव के जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं।
इस वजह से नीतीश कुमार काफी असहज नजर आ रहे हैं तो दूसरी ओर तेजस्वी यादव को भी लगतार जनता का समर्थन मिल रहा है। उधर बीजेपी ने कुछ ऐसा किया जिससे नीतीश कुमार को बुरा लग सकता है।
दरअसल बिहार के अखबारों में आज पहले पन्ने पर एक विज्ञापन छपवाया गया है। इस विज्ञापन पर गौर करे तो सीएम पद के उम्मीदवार और चुनावों में एनडीए की अगुवाई कर रहे नीतीश कुमार का चेहरा गायब है।
विज्ञापन में सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर छपी है। विज्ञापन में लिखा है,कि भाजपा है तो भरोसा है, एनडीए को जिताएं। इस विज्ञापन को बिहार भाजपा ने छपवाया है।
हालांकि पीएम मोदी के बल पर बीजेपी वहां पर सत्ता हासिल करना चाहती है लेकिन बड़ा सवाल है आखिर क्यों इस विज्ञापन में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नीतीश कुमार क्यों नहीं है। बीजेपी के इस कदम पर चिराग पासवान ने भी चुटकी ली है और कहा कि नीतीश जी को प्रमाण पत्र की आवश्यकता खत्म होती नहीं दिख रही है।
यह भी पढ़ें : देश में सबसे पहले किन लोगों को मिलेगी कोरोना वैक्सीन
यह भी पढ़ें : डिप्रेशन में क्यों है कि माफिया डॉन मुख्तार अंसारी
यह भी पढ़ें : चारधाम यात्रा क्यों पहुंच गयी सुप्रीम कोर्ट !
यह भी पढ़ें : अस्पताल में मुलायम, जेल में आजम, कैसे स्टार प्रचारक पार लगाएंगे सपा की नैया?
उन्होंने एक ट्वीट किया है और कहा कि आदरणीय @NitishKumar जी को प्रमाण पत्र की आवश्यकता ख़त्म होती नहीं दिख रही है।@BJP4India के साथीयों का @NitishKumar जी को पुरे पन्ने का विज्ञापन और प्रमाणपत्र देने के लिए शुक्रगुज़ार होना चाहिए और जिस तरीक़े से भाजपा गठबंधन के लिए ईमानदार है वैसे ही नीतीश जी को भी होना चाहिए।
आदरणीय @NitishKumar जी को प्रमाण पत्र की आवश्यकता ख़त्म होती नहीं दिख रही है।@BJP4India के साथीयों का @NitishKumar जी को पुरे पन्ने का विज्ञापन और प्रमाणपत्र देने के लिए शुक्रगुज़ार होना चाहिए और जिस तरीक़े से भाजपा गठबंधन के लिए ईमानदार है वैसे ही नीतीश जी को भी होना चाहिए। pic.twitter.com/H6462s6vq1
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 25, 2020
कुल मिलाकर अब देखना क्या बीजेपी को नीतीश पर भरोसा नहीं है तभी वो पीएम मोदी का सहारा ले रही है।