Tuesday - 29 October 2024 - 7:48 AM

नीतीश सरकार पर कोरोना की परछाई

जुबिली स्पेशल डेस्क

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का खौफ देखने को मिल रहा है। भारत में कोरोना अपनी जड़े मजबूत कर चुका है। देश में कोरोना के 24 घंटों में सबसे ज्यादा 22,771 नए मामले सामने आ रहे हैं जबकि 442 लोगों की मौत भी हो चुकी है। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,48,315 पहुंच गई है।

उधर बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह के कोरोना संक्रमित होने की खबर से बिहार सरकार में हड़कम्प मच गया है। जानकारी के मुताबिक विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह के साथ दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम में मंच साझा किया था।

यह भी पढ़ें :प्रियंका की इस रणनीति से बढ़ेगी योगी सरकार की टेंशन

यह भी पढ़ें : बुल्डोज़र से ढहाया गया विकास दुबे का मकान

मंच साझा करने वालों में नीतीश अकेले नहीं थे बल्कि उनके साथ सुशील मोदी और कई अधिकारियों व मंत्रियों के शामिल हुई थे। अवधेश नारायण सिंह का कोरोना संक्रमित होने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने अपना कोरोना टेस्ट कराया जबकि सुशील मोदी और अन्य लोगों की जांच की जा रही है।

बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मिलने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने खुद पहल कर अपना टेस्ट करवाया है…

जानकारी के मुताबिक विधान परिषद के नवनिर्वाचित पार्षदों के शपथग्रहण समारोह में सभापति अवधेश नारायण सिंह के ठीक बगल में सीएम नीतीश कुमार बैठे होने की बात सामने आई जबकि दूसरी तरफ विधानसभा अध्यक्ष विजय नारायण चौधरी और डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी मंच पर मौजूद थे।

यह भी पढ़ें :इजरायल ने ईरानी परमाणु ठिकानों पर गिराए बम

यह भी पढ़ें : SO के आखिरी शब्द-‘गोलियां चल रही हैं…अब बचना मुश्किल है’

बता दें कि अवधेश नारायण सिंह के साथ-साथ उनकी पत्नी और पुत्र में कोरोना मिला है। इसके बाद से बिहार सरकार में हड़कम्प मच गया है। बिहार में कोरोना खतरनाक होता जा रहा है। बिहार में शनिवार को 27 जिलों में 349 नए संक्रमित मरीजों की पहचान की गई।

शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11460 हो गई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com