विपक्षी पार्टियों के गठबंधन ‘इंडिया’ की बुधवार को होने वाली अहम बैठक टाल दी गई. इस बैठक में गठबंधन के सदस्य दलों के अध्यक्ष शामिल होने वाले थे और इसमें अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से जुड़ी रणनीतियों पर बात होनी थी. लेकिन अब इस बैठक में इन दलों के सांसद मिलेंगे, ये समन्वय बैठक होगी और पार्टियों के अध्यक्षों की अहम बैठक दिसंबर के आखिर में होने की उम्मीद है.
कई मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया था कि इंडिया गठबंधन के कई नेता छह दिसंबर की बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं और इसलिए इसे टालना पड़ा. जिन नेताओं के बैठक में ना आने की ख़बरें थीं उनमें से एक थे बिहार के सीएम नीतीश कुमार. अब नीतीश कुमार ने इस मामले पर कहा है कि ये फ़ालतू ख़बर है.
बैठक में न जानें की खबरों पर नीतीश ने दिया जवाब
उन्होंने मीडिया से कहा, “न्यूज़ छप रहा था कि हम नहीं जा रहे हैं, ये फालतू बात है. हमको बुखार था. तेजस्वी यादव रहेंगे और सब लोग रहेंगे. आगे बैठक होगी तो ये संभव ही नहीं है कि हम ना जाएं. अगला मीटिंग होगा तो सबको यही कहेंगे कि तेज़ी से काम करके सब तय कर लीजिए, देर ना हो अब.”
उन्होंने कहा, “हम एक साल से इसे लेकर कोशिश कर रहे हैं. बीच में चुनाव होता है तो सब पार्टी उसमें लग जाती हैं. आगे मिल कर जो लड़ना है उस पर हम बात करेंगे.”
हम देश का हित चाहते हैं
“एक बात और साफ़ कर देते हैं कि रिपोर्ट आता है कि हम ये चाहते हैं, हम वो चाहते हैं. हम कुछ नहीं चाहते हैं हम देश का हित चाहते हैं. जो आज पावर में हैं वो सबकुछ बदल रहे हैं. इतिहास बदल रहे हैं हम तो चाहते हैं कि एकजुट हो कर हम सब काम करे और जो आज़ादी की लड़ाई लड़ी गई उसे लोगों को भूलने ना दें.”