Thursday - 10 April 2025 - 11:58 AM

नीतीश कुमार उप प्रधानमंत्री बनने के हकदार” — BJP नेता का बयान

जुबिली न्यूज डेस्क 

पटना: बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और बक्सर से पूर्व सांसद अश्विनी चौबे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि “नीतीश जी डिप्टी पीएम बनने के पूरी तरह योग्य हैं।”

अश्विनी चौबे ने कहा कि नीतीश कुमार जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश के विकास में योगदान दे रहे हैं, ऐसे में उन्हें भारत का उप प्रधानमंत्री बना देना चाहिए। उन्होंने यह भी जोड़ा कि यदि नीतीश कुमार को यह ज़िम्मेदारी मिलती है, तो यह न केवल बिहार के लिए गौरव की बात होगी बल्कि राज्य के विकास की रफ्तार भी तेज होगी।

नीतीश कुमार को INDIA गठबंधन भी कर चुका है ऑफर!

गौरतलब है कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी INDIA गठबंधन ने भी जेडीयू प्रमुख को लुभाने के लिए उन्हें डिप्टी पीएम पद की पेशकश की थी। हालांकि, नीतीश कुमार ने साफ किया था कि “अब कहीं नहीं जाऊंगा, अब सिर्फ NDA के साथ रहूंगा।”

2024 चुनावी नतीजों में JDU-TDP की अहम भूमिका

इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 240 सीटें मिलीं, जो पिछली बार की तुलना में कम हैं (2019 में 303)। हालांकि, एनडीए को कुल 293 सीटें मिलीं, जिससे नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने। इस जीत में जेडीयू और टीडीपी की भूमिका अहम रही।

बिहार विधानसभा चुनाव: नीतीश कुमार होंगे NDA का चेहरा

अब जब बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, तो बीजेपी ने संकेत दे दिए हैं कि चुनाव बिहार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि “एनडीए में सब कुछ प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही होगा।”

ये भी पढ़ें-आज तहव्वुर राणा का भारत में प्रत्यर्पण, SWAT कमांडो की सुरक्षा में लाया जाएगा

उन्होंने 2020 का उदाहरण देते हुए कहा कि उस वक़्त भी बिहार सीएम एनडीए के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार थे और भविष्य में भी वही चेहरा बने रहेंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com