जुबिली स्पेाशल डेस्क
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को बड़ा दावा किया है। उन्होंने दावा किया है कि मुंबई में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) की आगामी बैठक के दौरान कुछ और राजनीतिक दलों के साथ आने की संभावना है।
उन्होंने हालांकि ये नहीं बताया है कि कौन-कौन और दल आ सकते हैं लेकिन इतना ही कहा कि आगामी बैठक के दौरान कुछ और राजनीतिक दलों के इसमें शामिल होने की संभावना है। बीजेपी को हराने के लिए विपक्ष को एक मंच लाने के लिए नीतीश कुमार लगाातर प्रयास कर रहे हैं।
माना जा रहा है कि बैठक में अब सीट बंटवारे को लेकर चर्चा की जा सकती है। पटना में पत्रकारों से मुखातिब नीतीश कुमार ने कहा, ‘हम मुंबई में आगामी बैठक के दौरान अगले साल होने वाले आम चुनाव को लेकर ‘इंडिया’ की रणनीति पर चर्चा करेंगे. सीट-बंटवारे जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और कई अन्य एजेंडों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
कुछ और राजनीतिक दल हमारे गठबंधन में शामिल होंगे।उन्होंने कहा, ‘मैं 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को एकजुट करना चाहता है।
मैं इस दिशा में काम कर रहा हूं, मुझे अपने लिए कोई इच्छा नहीं है। बता दें कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों की एकता काफी अहम मानी जा रही है। अभी तक 26 दलीय विपक्षी गठबंधन एक साथ है लेकिन बड़ा सवाल है कि चुनाव तक विपक्ष एकजुट रहेंगा या नहीं।