जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार में भाजपा की एक महिला विधायक ने भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शिकायत की है।
दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधायक दल की बैठक के दौरान बीजेपी महिला विधायक को संबोधित करते हुए कहा कि आप दिखने में तो बहुत सुंदर हैं। फिर क्या, महिला विधायक नीतीश कुमार की इस टिप्पणी से असहज हो गई।
महिला विधायक को यह बात अच्छी नहीं लगी तो उसने भाजपा के शीर्ष नेताओं के पास नीतीश कुमार की शिकायत कर दी।
दरअसल 29 नवंबर को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एनडीए विधायक दल की बैठक हुई। इसमें बीजेपी, जदयू, हम और वीआईपी पार्टी के एमएलए मौजूद रहे। बैठक में विधायकों ने अलग अलग मुद्दों को उठाया।
यह भी पढ़ें : किसान मोर्चा की अहम बैठक से पहले आंदोलन को लेकर टिकैत ने दिए ये संकेत
यह भी पढ़ें : …तो कैप्टन की राह पर चलेंगे गुलाम नबी आजाद ?
यह भी पढ़ें : यूपी के डिप्टी सीएम बोले-योगी राज में ‘लुंगीवाले’, ‘टोपीवाले’ गुंडों के दिन चले गए
इस दौरान बिहार की एकमात्र आदिवासी सुरक्षित सीट से बीजेपी विधायक निक्की हेम्ब्रम ने अपने विधानसभा का मुद्दा उठाते हुए आदिवासियों को महुआ इकट्ठा करने और उन्हें स्टोर करने की अनुमति देने की मांग की, ताकि उनका जीवन यापन चल सके।
बीजेपी विधायक की इस मांग पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आप दिखने में तो बहुत सुंदर हैं लेकिन आपकी सोच पूरी तरह से अलग है।
नीतीश कुमार ने आगे कहा, आपको पता है कि हमने अनुसूचित जनजातियों के लिए क्या क्या किया है? आप अपने विधानसभा क्षेत्र में नहीं जाती हैं।
नीतीश कुमार की इस टिप्पणी से वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े जबकि बीजेपी विधायक निक्की हेम्ब्रम काफी असहज हो गईं।
अखबार द टेलीग्राफ से बात करते हुए बीजेपी विधायक निक्की हेम्ब्रम ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया ने उन्हें स्तब्ध कर दिया और उन्हें फिर से ठीक होने में कई मिनट लग गए।
महिला विधायक ने कहा कि मैं बस आदिवासी लोगों की आजीविका के बारे में चिंता करते हुए उनसे महुआ को स्टोर करके और इकट्ठा करने की अनुमति देने की मांग कर रही थी। सरकार ने महुआ को इकट्ठा करने और उसको रखने पर पूरी तरह से रोक लगा दिया है जबकि यह उसके आजीविका का हिस्सा है।
लेकिन मुख्यमंत्री की टिप्पणियों ने उन्हें काफी असहज कर दिया। शायद उन्हें मेरी चिंता समझ में नहीं आई, लेकिन उनके द्वारा प्रयोग किए गए शब्दों ने एक महिला को कटघरे में खड़ा कर दिया। हम उन्हें राज्य का मुखिया और अपना संरक्षक मानते हैं लेकिन उनकी बात सही नहीं थी।
निक्की हेम्ब्रम ने कहा कि उन्होंने मुझे मजाक और उपहास का पात्र बना दिया। लोग मुझ पर हंस रहे थे। यह एक पुरुष की दुनिया है। एक महिला को अपनी गरिमा और अपने परिवार की प्रतिष्ठा को बरकरार रखने के लिए हमेशा प्रयास करना चाहिए और सतर्क रहना चाहिए।
नीतीश की टिप्पणी से आहत बीजेपी विधायक निक्की हेम्ब्रम ने इसकी शिकायत पार्टी के वरीय नेताओं से की और उनसे कार्रवाई करने की मांग की।
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : केशव बाबू धर्म का मंतर तभी काम करता है जब पेट भरा हो
यह भी पढ़ें : केशव प्रसाद के ‘मथुरा की तैयारी है’ बयान पर क्या बोलीं मायावती?
हेम्ब्रम ने कहा कि मैंने इस मामले को पार्टी के शीर्ष नेताओं पर छोड़ दिया है और उनके द्वारा की जा रही कार्रवाई का इंतजार कर रही हूं। बीजेपी नेताओं द्वारा कार्रवाई किए जाने के बाद ही वो इस मामले में अगला कदम उठाएंगी।
वहीं बीजेपी विधायक पर की गई टिप्पणी को लेकर विपक्षी विधायकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। राजद ने नीतीश पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने NDA विधायक दल की बैठक में आदिवासी समाज की बीजेपी महिला विधायक के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। इससे माननीय विधायक आहत हैं। क्या मुख्यमंत्री पद पर बैठे एक बुजुर्ग एवं अनुभवी नेता नीतीश कुमार को ऐसी आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करना चाहिए?
हालांकि नीतीश कुमार की पार्टी की विधायक और कैबिनेट में उनकी सहयोगी लेसी सिंह ने मुख्यमंत्री का समर्थन किया है। लेसी सिंह ने कहा कि बीजेपी की महिला विधायक किसी तरह की भ्रम में है। मुख्यमंत्री का इरादा उनका अपमान करना नहीं था। वे महिलाओं का सम्मान करते हैं।