जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, और सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? नीतीश कुमार बीजेपी की मदद से फिर से सीएम बनने का सपना देख रहे हैं, लेकिन अंदरूनी खबरें कहती हैं कि बीजेपी बिहार में अपना मुख्यमंत्री चाहती है।
BJP की रणनीति और नीतीश की चुनौती
मोदी सरकार की स्थिरता बनाए रखने के लिए फिलहाल बीजेपी ने नीतीश कुमार को साथ रखा है। बीजेपी अगले चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ने की बात कर रही है, लेकिन मौका मिलने पर अपना फैसला बदल सकती है। बीजेपी अन्य दलों से भी संपर्क कर रही है ताकि केंद्र की सरकार को किसी भी तरह का खतरा न हो।
सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे, नीतीश के लिए झटका!
- एक सर्वे के अनुसार, बिहार के 41% लोग तेजस्वी यादव को अगला मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं।
- नीतीश कुमार के लिए यह झटका इसलिए भी बड़ा है क्योंकि सिर्फ 18% जनता चाहती है कि वह दोबारा मुख्यमंत्री बनें। सर्वे में यह भी सामने आया कि 58% लोग मानते हैं कि नीतीश कुमार की विश्वसनीयता पूरी तरह से खत्म हो गई है। इंडिया टुडे टीवी के इस सर्वे के मुताबिक, तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे पसंदीदा चेहरा बनकर उभरे हैं।
क्या नीतीश बचा पाएंगे अपनी साख?
बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल देखने को मिल रही है। इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष ने भी कमर कस ली है और अचानक से जनता के बीच सक्रिय हो गए है।
बात अगर नीतीश कुमार की जाये तो एक बार फिर सीएम बनने का सपना लेकर जनता के बीच बिहार का चप्पे-चप्पे जा रहे हैं और जनता को फिर से अपनी जीत के लिए जगा रहे हैं।
इतना ही नहीं हाल ही हुए कैबिनेट विस्तार में जातीय समीकरण को साधने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई।
नीतीश कुमार लगातार जनता के बीच जाकर समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सर्वे के नतीजे उनके लिए खतरे की घंटी बजा रहे हैं। अब देखना होगा कि क्या बीजेपी नीतीश कुमार को आखिरी वक्त तक समर्थन देगी, या फिर अपना मुख्यमंत्री बनाने की रणनीति अपनाएगी?