जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया के दौरान जहाँ विपक्ष योगी आदित्यनाथ की सरकार को उनके बुल्डोज़र माडल को लेकर लगातार कटघरे में खड़ा करने में लगा है वहीं बिहार की नीतीश कुमार सरकार को यह माडल इतना पसंद आया है कि उसने बृहस्पतिवार को बिहार विधानसभा में यही माडल अपनाने का एलान कर दिया है.
बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने विधानसभा में एलान किया है कि अब बिहार में भी अवैध कब्जों पर बुल्डोजर चलेगा. मंत्री ने कहा कि भले ही अवैध कब्ज़े पर किसी ने 10 मंजिला इमारत भी बना ली हो लेकिन सरकार उस पर बुल्डोज़र चला देगी.
भूमि सुधार मंत्री ने विधानसभा में यह बात तब कही जब सीपीआईएम के विधायक अजय कुमार ने खड़िया का मामला उठाते हुए बताया कि दलितों को दी गई ज़मीनों पर असामाजिक तत्वों ने पक्के मकान बना लिए हैं. जांच में इस मामले में गड़बड़ी का खुलासा हुआ है. जिस ज़मीन पर दलित 25-30 साल से काबिज़ थे वहां बहुमंजिला इमारतें बन गई हैं.
इस मामले पर विधानसभा में अन्य विपक्षी विधायकों ने भी हंगामा शुरू कर दिया तो भूमि सुधार मंत्री ने फ़ौरन ही योगी माडल को बिहार में भी अपनाये जाने का एलान करते हुए कहा कि सरकार अवैध कब्जा करने वालों के साथ सख्ती से निबटेगी. जिसने भी अवैध निर्माण कराये हैं उन पर बुल्डोजर चलाया जायेगा.
यह भी पढ़ें : कोरोना की चौथी लहर को लेकर क्या कहते हैं भारतीय वैज्ञानिक
यह भी पढ़ें : बहू ने अपनी सास को जिन्दा जलाया
यह भी पढ़ें : बहू को संयुक्त परिवार की शान्ति भंग का अधिकार नहीं है
यह भी पढ़ें : अयोध्या के डीएम आवास के बोर्ड का रंग फिर बदला गया
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बम घरों पर गिरें कि सरहद पर, रूह-ए-तामीर ज़ख़्म खाती है