स्पोर्ट्स डेस्क
मैन ऑफ द मैच नितिन सैनी (60) के नाबाद अर्धशतक से नार्थ जोन ने आल इंडिया एफसीआई इंटर जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुए उद्घाटन मैच में साउथ जोन को आठ विकेट से मात दी।
फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई), क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि ओ पी दानी (चीफ जनरल मैनेजर एकाउंट-एफसीआई मुख्यालय, नई दिल्ली) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (एफसीआई, यूपी) गिरीश कुमार, उपमहाप्रबंधक एच एन सिंह, जे एस राजपूत और आशुतोष द्विवेदी भी मौजूद थे। एफसीआई क्षेत्रीय खेल प्रोत्साहन समिति के सचिव आशीष विंस्टन जैदी, संयुक्त सचिव विकाश गौरव और रेहान किदवई ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में पहले मैच में नार्थ जोन ने साउथ जोन को आठ विकेट से मात दी। साउथ जोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 103 रन बनाए। टीम से सुमित अहलावत (27), विक्रम (17) और वामसी कुमार (16) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। नार्थ जोन से आकाश मल्होत्रा, मणि शर्मा, मयंक मल्होत्रा व पारस डोगरा ने दो-दो विकेट चटकाए। पंकज ठाकुर को एक विकेट मिला। जवाब में नार्थ जोन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए नितिन सैनी (नाबाद 60 रन, 52 गेंद, आठ चौके) और आयुष भारद्वाज (32 रन, 29 गेंद, पांच चौके) की पारियों से 16.1 ओवर में दो विकेट गंवाकर 107 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। साउथ जोन से सुमित सिन्हा ने दो विकेट चटकाए।
दूसरा मैचः ईस्ट जोन ने नार्थ ईस्ट जोन को 89 रन से दी मात
केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर दिन के दूसरे मैच में ईस्ट जोन ने मैन ऑफ द मैच नीलव देबनाथ (24 रन, तीन विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से नार्थ ईस्ट जोन को 89 रन से मात दी। ईस्ट जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए काजी जुनैद सैफी (53 रन, 36 गेंद, 6 चौके, दो छक्के), कनिष्क सेठ (नाबाद 33 रन, 25 गेंद, एक चौका, एक छक्का), इंद्रनील बोस (29) और नीलव देबनाथ (24) की पारियों से निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 164 रन बनाए। नार्थ ईस्ट जोन से अमितेश बर्धवान ने दो विकेट चटकाए। जवाब में नार्थ ईस्ट जोन की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 16.5 ओवर में 75 रन ही बना सकी। टीम से अमितेश बर्धवान (15) और बिप्लब सैकिया (14) ही टिक कर खेल सके। ईस्ट जोन से नीलव देबनाथ ने हैट-ट्रिक सहित तीन विकेट चटकाए। जयदीप मुखर्जी को भी तीन विकेट मिले। आनंद शंकर को दो जबकि काजी जुनैद सैफी और राजू हलदर को एक-एक विकेट मिला।
कल के मैच (एनईआर स्टेडियम)
1. वेस्ट जोन बनाम साउथ जोन (सुबह 8:30 बजे)
2. मुख्यालय बनाम नार्थ ईस्ट जोन (दोपहर 12 बजे)