जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है। इसको लेकर सभी राजनीतिक जोड़-तोड़ करने में जुट गए हैं। वहीं पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ आई निषाद पार्टी ने बीजेपी के सामने अपनी बड़ी मांग रख दी है।
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा है कि यूपी विधानसभा चुनाव में उन्हें डिप्टी सीएम का चेहरा बनाया जाना चाहिए। इसके साथ ही मोदी कैबिनेट में पद और राज्यसभा में सीट पर भी उन्होंने अपना दावा पेश किया है।
संजय निषाद ने कहा है कि अगर वह (बीजेपी) उन्हें दुखी करते हैं तो वह भी खुश नहीं रहेंगे। डॉ. निषाद की यह मांग सामने आने के बाद सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। हर कोई जानना चाहता है कि इस पर भाजपा का रुख क्या होगा?
यह भी पढ़ें : मोदी संग बैठक से पहले महबूबा का ऐलान, अनुच्छेद 370 की बहाली…
यह भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन के बाद युवाओं को हो रही दिल से जुड़ी ये बीमारी
यह भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन के बाद युवाओं को हो रही दिल से जुड़ी ये बीमारी
मालूम हो कि पिछले दिनों संजय निषाद और उनके सांसद बेटे प्रणीण निषाद ने नई दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी।
डॉ.निषाद का यह भी कहना है कि यदि बीजेपी चुुनाव में उन्हें चेहरा बनाती है तो इसका फायदा उसे भी मिलेगा। राज्य में सरकार भाजपा की ही बनेगी।
They (BJP) had promised us Cabinet post & Rajya Sabha seat. I should be deputy chief minister’s face in 2022 Assembly elections. If they’ll hurt us then they’ll will also not stay happy. We’re struggling for our reservation issue: National president Sanjay Nishad, Nishad party pic.twitter.com/H1H3tqkZGO
— ANI UP (@ANINewsUP) June 23, 2021
डॉ.निषाद ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश की 160 विधानसभा सीटों पर निषाद समुदाय काफी मजबूत स्थिति में है। उनके मुताबिक यूपी में निषाद समुदाय के 18 फीसदी वोट हैं। ऐसे में यदि भाजपा उन्हें डिप्टी सीएम का चेहरा बनाती है तो जीत सुनिश्चित है।
यह भी पढ़ें : डायबिटीज के मरीज आम खा सकते हैं क्या ?
यह भी पढ़ें : कोरोना टीकाकरण में भी शिवराज सरकार ने पेश की मिसाल
बताया जा रहा है कि डा.निषाद आज लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस भी करने वाले हैं। चर्चा है कि इस कांफ्रेंस में वह बड़ा ऐलान कर सकते हैं।
शाह से की थी सीटें देने की मांग
हाल में संजय निषाद ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की थी। इस मुलाकात में उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी को उचित सीटें देने की मांग की थी। इसके अलावा उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार में एक-एक मंत्री पद की भी मांग की थी।
संजय निषाद ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर अपनी ये मांगें सामने रखी थीं। वो पहले यहां तक कह चुके हैं कि यदि बीजेपी उनकी मांगों को नहीं मानती है तो वे अलग होकर चुनाव लडऩे के बारे में सोच सकते हैं।